भाजपा प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह तोमर की बिगड़ी तबियत, ग्वालियर से चुनाव लड़ रहे उर्जा मंत्री

ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी और उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की अचानक तबियत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए वहीं के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ग्वालियर. विधानसभा चुनाव का प्रचार कर रहे भाजपा प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह तोमर की 11 नवंबर को अचानक तबियत खराब हो गई। उनकी तबियत खराब होते ही उनके समर्थकों ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाकर भर्ती किया। जहां उनके ब्लड के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद बीमारी के अनुसार इलाज किया जाएगा। फिलहाल उर्जा मंत्री का प्रारंभिक उपचार शुरू कर दिया है।

केंद्रीय मंत्री के खास हैं तोमर

Latest Videos

आपको बतादें कि उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास हैं। वे इस बार भी ग्वालियर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस से सुनील शर्मा हैं। प्रद्युमन सिंह जब शनिवार को चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबियत खराब हो गई थी। उसी समय उन्हें ग्वालियर के हजीरा स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनका इलाज शुरू हो गया है।

डेंगू मलेरिया की हुई जांच

भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने बताया कि उन्हें अचानक बुखार आ गई थी। उन्हें कंपकपी सी लगने के साथ ही जुकाम भी हो रहा था। इसलिए डॉक्टरों ने मलेरिया और डेंगू की संभावना को देखते हुए ब्लड सेंपल भी लिया है। जिसकी रिपोर्ट आने पर ही मलेरिया और डेंगू की पुष्टि होगी। फिलहाल चिकित्सकों ने उन्हें सर्दी, जुकाम और बुखार से संबंधित दवाईयां दी है।

 

यह भी पढ़ें :  भाजपा का घोषणा पत्र जारी : 450 में गैस सिलेंडर, लाड़ली लक्ष्मी को मिलेंगे 2 लाख, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

जनता के बीच रहते हैं उर्जा मंत्री

उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जनता के बीच रहने वाले नेता हैं। वे अक्सर अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिलते हैं। उनके हर सुख दु:ख में साथ खड़े रहते हैं। वे मंत्री होने के बावजूद भी आसानी से उपलब्ध रहते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि वे समाजसेवा के लिए छोटा मोटा काम करने में भी शर्म महसूस नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें : आगरा के ब्रह्माकुमारी आश्रम में किया दो बहनों ने सुसाइड, योगी आदित्यनाथ से लगाई आसराम जैसी सजा देने की गुहार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts