
कटनी. मध्यप्रदेश के कटनी जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी मिलने पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कुएं से चारों शवों को बाहर निकाला गया।
कुएं में निकली जहरीली गैस
एनकेजे थाना क्षेत्र के जुहली गांव में 25 जुलाई की शाम को कुएं में सबमर्सिबल पंप डालने के लिए रामकुमार दुबे नामक किसान उतरे थे। वे कुएं के अंदर पहुंचे और बेहोश हो गए। ये देखकर उन्हें बचाने के लिए उनका भतीजा निखिल दुबे उतरा, लेकिन वो भी बेहोश हो गया। दोनों को कुएं के अंदर बेहोश होते देख राजेश कुशवाहा अंदर उतरा। लेकिन वह भी कुएं में उतरते ही बेहोश हो गया। इसके बाद देवेंद्र कुशवाह भी कुएं में उतरा। वह भी बेहोश हो गया। एक के बाद एक चार लोगों के कुएं में उतरने के बाद बेहोश होने की खबर आग की तरह फैल गई और इसके बाद किसी की हिम्मत कुएं में उतरने की नहीं हुई। इस घटना की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।
दम घुटने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि चारों युवकों की मौत दम घुटने के कारण हुई है। कुएं के अंदर उतरने पर वे जहरीली गैस के सम्पर्क में आ गए। उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पाई। इस कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: MP में भारी बारिश, सीएम मोहन यादव ने अफसरों को दिए रेस्क्यू ऑपरेशन के निर्देश
4 लाख की सहायता की घोषणा
एमपी में हुई इस दु:खद घटना की जानकारी मिलने पर एमपी सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार को 4.4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता करने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें: अजमेर में वकील का कांडः अमेरिकी महिला से शादी-रेप और अब केस में आया नया ट्विस्ट
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।