MP में भारी बारिश, सीएम मोहन यादव ने अफसरों को दिए रेस्क्यू ऑपरेशन के निर्देश

Published : Jul 26, 2024, 10:15 AM ISTUpdated : Jul 26, 2024, 01:35 PM IST
katni MP

सार

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते जलभराव और बाढ़ की स्थिति निर्मित हो रही है। ऐसे में आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इस कारण सीएम डॉ मोहन यादव ने सभी अफसरों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

कटनी. मध्यप्रदेश में सावन का महीना शुरू होते ही लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते निचली ​बस्तियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है। रपटों पर पानी आने के साथ ही नदी नाले भी उफान पर आ रहे हैं। इस कारण सीएम डॉ मोहन यादव ने अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसी भी प्रकार की समस्या से निपटा जा सके।

 

 

कटनी में भारी बारिश

मध्यप्रदेश के कटनी सहित अन्य जिलों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो रहा है। ऐसे में आमजन को आवाजाही में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सीएम ने कटनी जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों की जानकारी लेकर अफसरों को कहा कि वे रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयार रहें। सीएम ने कटनी जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ, होमगार्ड के जवान और पुलिस प्रशासन टीम की तत्काल तत्परतापूर्वक सहायता ली जाए। उन्होंने सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उन्हें हर संभव मदद करने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें:  कुलपतियों का नाम होगा अब कुलगुरु, MP सीएम मोहन यादव ने की सराहना

पानी में डूब गए कई गांव

आपको बतादें कि भारी बारिश के चलते कटनी जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। लगातार बारिश के चलते जहां शहरी क्षेत्रों में लोगों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी जलभराव हो रहा हैं। हैरानी की बात तो यह है कि कई गांव बारिश के पानी के चलते आसपास से घिर गए हैं। ऐसा लग रहा है कि ये गांव किसी टापू पर बसे हों। ऐसे में ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने और जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश सीएम ने सभी विभागों के अफसरों को दिए हैं। ताकि बाढ़ के कारण किसी प्रकार की जनहानि भी नहीं हो।

यह भी पढ़ें:  CM मोहन यादव का रक्षाबंधन गिफ्ट: लाडली बहनों को 1 तारीख को मिलेगा 250 रु. Extra

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं