सार

विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का नाम अब कुलगुरु किया जाएगा। इस फैसले की एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने भी सराहना की है। इसी के साथ उन्होंने गुरु पूर्णिमा की भी बधाई दी।

भोपाल. मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सरकार ने शिक्षकों के सम्मान में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का नाम अब कुलगुरु करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। हमारे यहां कुलगुरु परंपरा सदियों से चली आ रही है और अपनी इन्हीं संस्कृति, शिक्षा व जीवन शैली के आधार पर भारत दुनिया का सदैव नेतृत्व करता रहा है।

 

 

सीएम ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मेरी अपनी ओर से सभी आध्यात्मिक संतो, शिक्षकों, प्राध्यापक, कुलगुरु और और पूरे प्रदेशवासियों को बधाई।

भुट्टे बेचने वाली महिला से की बात

आपको बतादें कि सीएम मोहन यादव गुरु पूर्णिमा के दिन इंदौर आए थे। यहां उन्होंने एयरपोर्ट से वापसी के दौरान रामचंद्र नगर चौराहे पर अपने कॉफिले को रूकवाकर एक भुट्टे वाली से बात की। सीएम मोहन यादव ने भुट्टे बेच रही महिला सुमन पाटीदार से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और कलेक्टर आशीष सिंह को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने भुट्टे वाली महिला की नातिन निकिता पाटीदार और नाती तुषार पाटीदार से भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें : नीमच वाले क्यों करते हैं प्रार्थना- हे प्रभु! बारिश में यहां किसी की मौत ना हो

जबलपुर के बाद ग्वालियर में रीजनल कॉन्क्लेव

आपको बतादें कि सीएम मोहन यादव हालही जबलपुर एमपी में आयोजित कॉन्क्लेव में शामिल हुए थे। वहां रेडिमेट गारमेंट्स के उद्योग को काफी मदद मिलने की उम्मीद है। इसी के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पत्र लिखकर ग्वालियर में रीजनल कॉन्क्लेव करने की बात की है।

यह भी पढ़ें : खरगोन में चॉकलेट के अंदर से निकले 4 दांत, ​​बर्थडे में मिली टॉफी खा रही थी मैडम