
पन्ना (मध्य प्रदेश). कहते हैं जब किस्मत साथ देती है तो इंसान पलभर में रंक से राजा बन जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ पन्ना जिले के एक मजदूर के साथ। वो एक ही मिनट में करोड़पति बन गया। दरअसल, उसे मजदूरी करते वक्त एक बेशकीमती हीरा मिला, जिसकी वर्तमान में कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है।
जानिए पन्ना के मजदूर को कितना मिलेगा पैसा
दरअसल, जिस मजदूर को यह हीरा मिला है, उनका नाम धीरज राजू गोंड है। परिवार के साथ जाकर उसने बुधवार को सरकारी हाथों में हीरे को जमा कराया। कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि हीरा 19 कैरेट का है। इसे अगली खुली बोली में रखा जाएगा। ज्यादा बोली लगाने वाले को यह हीरा दिया जाएगा। 12 प्रतिशत रॉयलटी काटने के बाद बाकि का पैसा धीरज को दे दिया जाएगा।
10 साल की मेहनत और एक दिन में मिला फल
बता दें कि धीरज राजू एक आदिवासी परिवार से आते हैं। वह पेशे से एक ड्राइवर है। वो खदानों में ट्रैक्टर चलाता है। वहीं मजदूरी भी कर लेता है। वह और उसका पूरा परिवार पिछले 10 साल से पन्ना की खदान में मजदूरी कर रहा है। रोज हीरे मिलने की आश में जाता था लेकिन खाली हाथ लौटता था। 24 जुलाई को उसकी किस्मत उसके हाथ लग गई। बेशकीमती हीरा उसे मिल गया।
दो महीने पहले मजदूर ने किराए पर ली थी जमीन
धीरज ने दो महीने पहले मई में पिता चुनावादा के नाम से एक खदान पट्टे पर ली थी। वह भीषण गर्मी में भी इसी उम्मीद से खुदाई करता रहा कि उसे हीरा मिलेगा। पूरे परिवार के साथ वह इस काम में जुटा था। अब इसका फल उसे मिल गया। धीरज का कहना है कि हमें भगवान से उम्मीद थी कि इस खदान से हमें जरूर कुछ ना कुछ तो मिलेगा।
सिर्फ 200 रुपए खर्च करके करोड़पति बना मजदूर
पन्ना के हीरा कार्यालय से सरकारी जमीन को कोई भी पट्टे पर ले सकता है। धीरज ने भी 20 मई 2024 को 200 रूपए की रसीद कटवाकर हीरा खदान खोदने के लिए पट्टा बनवाया था। जिला कार्यालय से उसे 8×8 मीटर जगह दी गई थी, जिसमें उसने खुदाई की और राजा बन गया।
यह भी पढ़ें-राजस्थान की बेटी से जुड़ी संघर्ष भरी कहानी, जिसे पढ़कर आप भी करेंगे सलाम
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।