CM मोहन यादव का रक्षाबंधन गिफ्ट: लाडली बहनों को 1 तारीख को मिलेगा 250 रु. Extra

Published : Jul 23, 2024, 04:42 PM ISTUpdated : Jul 23, 2024, 07:35 PM IST
ladli bahana

सार

एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने सावन के महीने में लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है। जिसके तहत आनेवाली 1 तारीख को उनके खाते में सीधे 250 रुपए आएंगे।

भोपाल. रक्षाबंधन से पहले एमपी की लाड़ली बहनों को सीएम मोहन यादव ने बड़ी सौगात ​दी ​है। लाडली बहना योजना का लाभ ले रही सभी बहनों के खाते में 250-250 रुपए आएंगे। ये राशि हर माह मिलने वाली 1250 रुपए की राशि से अलग होगी। जिसकी घोषणा सीएम ने मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में की है।

जनप्रतिनिधियों से राखी बंधवाने की अपील

सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में सावन माह में सभी लाडली बहनों के खाते में 250 रुपए डालने की घोषणा के साथ ही जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की लाडली बहनों से राखी बंधवाएं।

 

 

शिव मंदिरों में आवागमन की सुविधा बेहतर करें

कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सभी मंत्री केंद्रीय बजट के अनुसार अपने-अपने विभाग की योजनाओं को लागू करवाएंगे। ताकि प्रदेश का विकास हो और विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके। सावन का महीना चल रहा है, इसलिए प्रदेश के शिव मंदिरों तक आवाजाही की सुविधा बेहतर कराने पर ध्यान देने की बात कही। क्योंकि बारिश के दौरान रास्ता ऊबड़-खाबड़ हो जाती है। कहीं-कहीं जल भराव हो जाता है। इस वजह से भक्तों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : कुलपतियों का नाम होगा अब कुलगुरु, MP सीएम मोहन यादव ने की सराहना

1000 रुपए से शुरू हुई थी योजना

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना की शुरुआत पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी। जिसके तहत महिलाओं को 1000 रुपए महीना दिया जाने लगा। बाद में ये राशि 1250 रुपए महीना कर दिया गया। इस योजना में दावा किया गया था कि धीरे धीरे ये राशि बढ़ाकर 3000 रुपए महीना तक कर दिया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश की करीब सवा करोड़ लाडली बहनों को 1250 रुपए महीना मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : स्विटजरलैंड का दूल्हा और जर्मनी की दुल्हन ने MP के शिवपुरी में लिए 7 फेरे

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert