खरगोन का अजीब मामलाः पति ने अपनी ही पत्नी की करवा दी 3 शादियां, जानें क्यों...

पैसों के लालच में एक पति ने अपनी ही पत्नी की तीन शादियां करवा दी। वह अपनी पत्नी का भाई बहनकर उसकी शादी दूसरे मर्द से करवाता था। इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

खरगोन. मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस ने एक लुटेरे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पति अपनी ही पत्नी के लिए रिश्ते ढूंढता था। पैसे लेकर उसकी शादी करवाता था और शादी होते ही उसकी पत्नी दो चार दिन के अंदर ससुराल से पैसा और ज्वेलरी लेकर भाग जाती थी। इस तरह तीन बार शादी कर चुकी महिला ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है।

लुटेरी दुल्हन ने बताया पूरा मामला

Latest Videos

पुलिस ने बताया- ‘’पैसा कमाने के चक्कर में पति-पत्नी लोगों को ठगने का काम करने लगे। सीधे शब्दों में कहें तो यह लुटेरी दुल्हन वाला मामला है। इसमें हैरानी की बात यह है कि पति खुद ही अपनी पत्नी की शादी करवाता था। पहले तो महिला का पति उसका भाई बनकर लड़के और उसके परिवार वालों को फंसाता था। फिर शादी करवाने के नाम पर लाखों रुपए ले लेता था। ससुराल में दो-चार दिन रहने के बाद कोई ना कोई बहाना बनाकर वो कीमती सामान लेकर भाग आती थी। इस काम के लिए इन दोनों ने फील्ड में दलाल भी लगा रखा था। अच्छी पार्टी लाने पर ये लोग दलाल को अच्छा-खासा कमीशन भी देते थे।''

लुटेरी दुल्हन गैंग के 4 आरोपियों को ढूंढ रही खरगोन पुलिस

लुटेरी गैंग के चार आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उन्हें तलाश रही है। ये लोग दलाल के रूप में काम करते थे। ऐसे लड़के तलाशते थे, जिनकी शादी नहीं हो रही हो, ताकि उससे शादी के नाम पर मोटी रकम ऐंठ सकें।

यह भी पढ़ें : स्विटजरलैंड का दूल्हा और जर्मनी की दुल्हन ने MP के शिवपुरी में लिए 7 फेरे

जानें कैसे लुटेरी दुल्हन हुई एक्सपोज

दरअसल, खरगोन जिले के एक गांव की महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी कई दिनों से गायब है। उसे नहीं पता था कि उसकी बेटी पति के साथ मिलकर लुटेरी दुल्हन का खेल खेल रही है। जब पुलिस ने जांच शुरू कर महिला के दामाद से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने पुलिस को पूरी कहानी बताई कि किस प्रकार से वे लोग शादी कर पैसा ऐंठते थे। महिला का पति सामने वाली पार्टी से 2 लाख रुपए में सौदा करता था। पैसा और ज्वेलरी वाली कमाई एक्स्ट्रा थी। एक-दो शादी से जब उन्हें मोटी रकम मिली तो उन्हें यह धंधा अच्छा लगने लगा। अब वो करोड़पति बनने का ख्वाब देखने लगे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने गैंग को धर दबोचा।

यह भी पढ़ें : 'कोई बख्शा नहीं जाएगा...रीवा में 2 महिलाओं के साथ क्रूरता पर बोले-CM मोहन यादव

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़