हाय रे टमाटर! पति ने सब्जी में डाल दिए 2 टमाटर, आग-बबूला होकर घर से चली गई पत्नी-बेटी को ले गई साथ

Published : Jul 13, 2023, 11:36 AM ISTUpdated : Jul 13, 2023, 03:37 PM IST
tomatoes

सार

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रहने वाली एक महिला इस बात नाराज हो गई कि पति ने उससे पूछे बिना सब्जी में दो टमाटर कैसे डाल दिए। महिला बेटी को साथ लेकर घर छोड़कर चली गई है।

शहडोल। आसमान से बातें कर रही टमाटर की कीमत ने लोगों का जायका बिगाड़ दिया है। 150 रुपए किलो से भी अधिक कीमत होने के चलते बहुत से लोगों ने तो टमाटर खाना तक बंद कर दिया है। वहीं, जो लोग इसे खरीद रहे हैं उनकी जेब पर टमाटर भारी पड़ रहा है। दूसरी ओर टमाटर के चलते रिश्ते भी टूट रहे हैं। जी हां, यह सच है। 

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक पति ने पत्नी से बिना पूछे दो टमाटर सब्जी में रख दिए। इस बात से महिला को इतना गुस्सा आया कि उसने बेटी को साथ लिया और पति का घर छोड़कर चली गई। अब पति पत्नी की तलाश में खाक छान रहा है। पति का नाम संजीव बर्मन है। वह टिफिन सेवा चलाने का काम करता है। पुलिस को दी गई शिकायत में संजीव ने बताया कि उसने खाना बनाते समय पत्नी से बिना पूछे दो टमाटर सब्जी में रख दिए थे। इस बात को लेकर पत्नी के साथ उसका झगड़ा हुआ था।

बिना पूछे टमाटर इस्तेमाल किए जाने से नाराज हुई महिला

महिला इस बात से बहुत नाराज थी कि पति ने उससे बिना पूछे टमाटर कैसे इस्तेमाल कर लिया। काफी देर तक दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस हुई। इसके बाद उसने बेटी को साथ लिया और पति का घर छोड़कर चली गई। बाद में संजीव ने अपनी पत्नी को खोजने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली। थक-हारकर वह स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। 

यह भी पढ़ें- अनोखी लड़ाई-अनोखा प्यार: 10 साल में पति को 7 बार पत्नी ने भिजवाया जेल, हर बार खुद जमानत पर लाई बाहर

संवीज ने पुलिस से गुहार लगाई कि पत्नी को खोज दे। संजीव ने बताया कि तीन दिन से पत्नी से उसकी बात नहीं हुई है। शहडोल पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि संजीव की शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने संजीव को आश्वासन दिया है कि वह उसकी पत्नी की तलाश करेगी और वह उसके घर लौट आएगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Weather Warning : इंदौर-जयपुर पटना और लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम, 48 घंटे कहां खतरनाक
गणतंत्र दिवस: राज्यपाल मंगुभाई पटेल और CM मोहन यादव ने भोपाल में किया लोकरंग महोत्सव का भव्य शुभारंभ