मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश: आंधी-तूफान के चलते सिंधिया की फ्लाइट आसामान में ही लगाती रही चक्कर

मंगलवार को मध्यप्रदेश में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई। कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई जगह पर ओले भी गिरे, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। राज्य में 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलीं।

भोपाल. मध्यप्रदेश में मंगलवार शाम तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। आलम यह है कि कहीं-कही ओले भी गिरे जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। तो कहीं पेड़ और कच्चे मकानों के टीन शेड भी गिर गए। 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली और कई घंटे से बारिश का दौर भी जारी है। मौसम विभाग की माने तो अगले 2 दिन तक मौसम इसी तरह का बना रहने की उम्मीद है। बता दें कि शहडोल जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गई।

सिंधिया की फ्लाइट आसमान में लगाती रही चक्कर

Latest Videos

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्पेशल फ्लाइट के जरिए बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने दिल्ली से भोपाल आ रहे थे। लेकिन खराब मौसम के कारण उनकी फ्लाइट को उतरने की परमिशन नहीं दी गई। सिंधिया के पायलट ने भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड होने के लिए करीब 10 मिनट तक इंतजार भी किया। फ्लाइट आसमान में चक्कर लगाता रहा, लेकिन लैंड नहीं हो सका। आखिर में उन्हें दिल्ली ही लौटना पड़ा

भोपाल में जमकर हुई बारिश

मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश के 34 जिलों में अगले 24 घंटे में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है। छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, सीहोर समेत भोपाल में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई। इन जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। तो वहीं जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नरसिंहपुर समेत 15 जिलों में बूंदाबांदी हुई। भोपाल में 74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर