मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश: आंधी-तूफान के चलते सिंधिया की फ्लाइट आसामान में ही लगाती रही चक्कर

मंगलवार को मध्यप्रदेश में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई। कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई जगह पर ओले भी गिरे, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। राज्य में 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलीं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 27, 2024 12:58 PM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश में मंगलवार शाम तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। आलम यह है कि कहीं-कही ओले भी गिरे जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। तो कहीं पेड़ और कच्चे मकानों के टीन शेड भी गिर गए। 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली और कई घंटे से बारिश का दौर भी जारी है। मौसम विभाग की माने तो अगले 2 दिन तक मौसम इसी तरह का बना रहने की उम्मीद है। बता दें कि शहडोल जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गई।

सिंधिया की फ्लाइट आसमान में लगाती रही चक्कर

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्पेशल फ्लाइट के जरिए बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने दिल्ली से भोपाल आ रहे थे। लेकिन खराब मौसम के कारण उनकी फ्लाइट को उतरने की परमिशन नहीं दी गई। सिंधिया के पायलट ने भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड होने के लिए करीब 10 मिनट तक इंतजार भी किया। फ्लाइट आसमान में चक्कर लगाता रहा, लेकिन लैंड नहीं हो सका। आखिर में उन्हें दिल्ली ही लौटना पड़ा

भोपाल में जमकर हुई बारिश

मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश के 34 जिलों में अगले 24 घंटे में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है। छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, सीहोर समेत भोपाल में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई। इन जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। तो वहीं जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नरसिंहपुर समेत 15 जिलों में बूंदाबांदी हुई। भोपाल में 74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।

 

Share this article
click me!