MP: शिवपुरी में दलित-OBC युवकों को मल खिलाया और जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया, 7 पर NSA-एक्शन में बुलडोजर

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दो युवकों पर लड़की छेड़ने और चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर जूते-चप्पलों की माला पहनाकर जुलूस निकालने और मल खिलाने के मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में 2 महिलाओं सहित 6 को अरेस्ट किया गया है।

 

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दो युवकों पर लड़की छेड़ने और चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर जूते-चप्पलों की माला पहनाकर जुलूस निकालने और मल खिलाने के मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले की सच्चाई सामने आने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट(NSA) लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनकी अवैध सम्पत्तियों पर बुलडोजर भी चलेगा।

Latest Videos

मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा है, लेकिन हमलावरों ने उसे गलत दिशा दे दी। जांच करने पर स्थानीय पुलिस ने पुष्टि की कि यौन उत्पीड़न के आरोप निराधार थे। घटना संपत्ति से संबंधित विवाद से जुड़ी थी। हमलावरों द्वारा इसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया था।

शिवपुरी के नरवर में तालिबानी कांड, अल्पसंख्यकों ने दलित और OBC युवकों को मल खिलाया

नरवर में मुस्लिम परिवार के 7 सदस्यों के खिलाफ सरकार ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन पर सम्पत्ति विवाद को गलत दिशा में ले जाकर एक दलित और पिछड़ा वर्ग के युवकों का तालिबानी सजा देते हुए जुलूस निकालने और मल खिलाने का आरोप है।

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब दलित पीड़ित युवक के भाई ने पुलिस में जाकर सच्चाई बताई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले पर खासी नाराजगी जताते हुए इसे मानवता को शर्मसार करने वाला तालिबानी कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे पुलिस ने ज्यादातर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

गृहमंत्री ने कांग्रेस पर मामले को दबाने का भी आरोप लगाया। आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने फोन लगाकर प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश की। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है कि जब मप्र के ही सीधी में एक आदिवासी मजदूर पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा शराब के नशे में पेशाब करने के केस ने हंगामा बरपा रखा है।

मप्र के शिवपुर जिले के नरवर में यौन उत्पीड़न का दावा झूठा निकला, आरोपियों को मल खाने के लिए विवश किया

30 जून को शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के वरखाड़ी गांव में लड़कियों से छेड़छाड़ और चोरी के शक में लोगों ने दो युवकों को पकड़ लिया था। उन्हें कमरे में बंद करके पहले बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद मुंह पर कालिख पोतकर जूते-चप्पलों की माला पहनाई गई। आरोप है कि उन्हें मल खिलाकर शरीर पर भी लगाया गया।

दोनों युवकों का पीटते हुए गांव से नरवर तक जुलूस निकाला गया। बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। मगरौनी चौकी प्रभारी दीपक शर्मा के अनुसार, हालांकि दोनों युवकों के साथ अमानवीय कृत्य करने वाले 7 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

नरवर कांड, छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर युवकों को टॉर्चर किया था

पीड़ित अर्जुन ने बताया कि 30 जून को वो घर पर था। तभी दोपहर ढाई बजे आरिफ खान का कॉल आया था। जब वो आरिफ के घर पहुंचा, तो उसे कमरे में बंद कर दिया। फिर देर रात अजमत उर्फ पप्पू खान (शाह), शहीद खान, इस्लाम खान, वकील खान, आरिफ खान, साइना खान और रहीशा खान ने पीटना शुरू कर दिया। मुंह पर कालिख पोत दी। मल खिलाया और चप्पलों की माला पहना दी। उन पर चोरी और लड़की छेड़ने का झूठा आरोप लगा दिया। दूसरे पीड़ित संतोष ने बताया कि उन्हें पीटते हुए कहा गया कि वे जैसा कहेंगे, करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें

तमिलनाडु DIG शॉकिंग सुसाइड: काम के बोझ से कोयंबटूर के सीनियर IPS विजयकुमार ने खुद को मारी गोली, उम्र 45 साल

SDM ज्योति मौर्य के पुलिस अफसर मनीष दुबे से 'रिश्ते' की बात पति आलोक ने रो-रोकर सबको सुना डाली, जानिए स्टोरी में नया ट्विस्ट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts