Coldrif Syrup: जहरीले कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत के बाद डॉक्टर गिरफ्तार

Published : Oct 05, 2025, 07:42 PM IST
Coldrif Syrup MP Ban

सार

मध्य प्रदेश में 16 बच्चों की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर प्रवीन सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। इनपर बच्चों को जहरीला कफ सिरप देने के आरोप लगे हैं। प्रभावित बच्चों को डॉक्टर के कहने पर कोल्ड्रिफ सिरप पिलाया गया था।

Toxic Cough Syrup: मध्य प्रदेश में 16 बच्चों की मौत के बाद पुलिस ने जहरीले कफ सिरप मामले में डॉक्टर प्रवीन सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रवीन सोनी ने इन मौतों से जुड़ी दूषित कफ सिरप लिखी थी। मरने वाले 16 बच्चों में से 14 छिंदवाड़ा और 2 बैतूल के थे।

पुलिस ने शनिवार को डॉ. सोनी और कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल्स के संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज की। परासिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अंकित सहलम की शिकायत पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सीएम मोहन यादव ने किया डॉ. प्रवीण सोनी को निलंबित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर छिंदवाड़ा जिले के परासिया में पोस्टेड शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनपर बच्चों के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं।

कोल्ड्रिफ कफ सिरप में मिली 48.6% डायथिलीन ग्लाइकॉल

जांच से पता चला कि डॉ. सोनी ने ज्यादातर प्रभावित बच्चों को कोल्ड्रिफ कफ सिरप दिया था। शुक्रवार को जारी एक लैब रिपोर्ट में पाया गया कि सिरप में 48.6 प्रतिशत डायथिलीन ग्लाइकॉल (डीईजी) था। यह जहरीला रसायन है। इसे निगलने पर किडनी फेल होने और मौत हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों (स्वास्थ्य), स्वास्थ्य सचिवों और औषधि नियंत्रकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें कफ सिरप के तर्कसंगत इस्तेमाल पर चर्चा की जाएगी और दवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें- कौन है वो डॉक्टर जिसने बच्चों को लिखा जानलेवा कोल्ड्रिफ सिरप? जांच में सामने आया सच, हुआ तगड़ा एक्शन

कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर रोक

मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन पर बैन लगा दिया था। जांच में इस बात की पुष्टि हुई थी कि छिंदवाड़ा में 16 बच्चों की मौत से जुड़े इसी बैच से लिए गए नमूनों में जहरीला पदार्थ मौजूद है। इनमें से नौ की मौत पहले हुई थी और दो की बाद में।

यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा: Coldrif और Nextro-DS सिरप का MP में बैन, क्या ये सिरप ही मौत की वजह? SIT कर रही जांच

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर