मध्यप्रदेश में जनजातीय स्वास्थ्य सेवा मजबूत, 4 जिलों को मिलेंगी 6 नई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स

Published : Nov 02, 2025, 01:18 PM IST
ribal Health Services Madhya Pradesh

सार

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के चार आदिवासी जिलों - अलीराजपुर, धार, झाबुआ और खंडवा - में दूरदराज के गांवों में मुफ्त इलाज, जांच और दवा वितरण प्रदान करने के लिए छह नई मोबाइल मेडिकल इकाइयों का शुभारंभ किया।

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। जनजातीय समाज के सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से शुरू धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान ने जनजातीय अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को नई दिशा दी है। इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 नई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (MMU) को मुख्यमंत्री निवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जनजातीय जिलों को मिलेगा स्वास्थ्य सेवाओं का नया लाभ

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश की इस पहल के तहत प्रदेश के 4 जनजातीय बहुल जिलों- अलीराजपुर, धार, झाबुआ और खंडवा- को 6 नई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले से ही प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) के अंतर्गत 21 जिलों में 66 मोबाइल यूनिट्स संचालित हो रही हैं। नई यूनिट्स जुड़ने के बाद अब प्रदेश में कुल 72 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स कार्यरत रहेंगी।

हर जनजातीय गांव तक पहुंचेगी स्वास्थ्य सुविधा

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के माध्यम से अब कोई भी जनजातीय व्यक्ति चिकित्सा सुविधा से वंचित नहीं रहेगा। इन यूनिट्स की मदद से ऐसे गांवों तक भी सेवाएं पहुंचेंगी, जहां 10 किलोमीटर के दायरे में कोई स्थायी अस्पताल नहीं है। इन मोबाइल यूनिट्स में निःशुल्क परामर्श, दवा वितरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, आभा आईडी निर्माण, और आधुनिक फिजियोथेरेपी उपकरणों की सुविधा उपलब्ध होगी।

विशेष जांच सुविधाएं और जनजागरूकता अभियान

इन मोबाइल यूनिट्स में सिकल सेल एनीमिया, शुगर और अन्य पैथोलॉजी जांच की सुविधाएं भी दी जाएंगी। साथ ही, ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। यह पहल प्रदेश के दूरस्थ जनजातीय अंचलों के समग्र और संतुलित विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP : एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, दुल्हन के लौटने से पहले आंगन में थीं लाशें
इंदौर एयरपोर्ट पर IndiGo ने पैसेंजर्स को अजीब मुसीबत में डाला, फ्लाइट तो उड़ी लेकिन...