
Khargone Crime: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के सुलगांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जादू टोने के शक में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और भतीजे को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी भूरे सिंह (62) ने कुछ समय पहले बोरिंग करवाई थी, जिसमें पहले पानी भरपूर आ रहा था, लेकिन हाल ही में उसमें पानी कम होने लगा। इसे लेकर भूरे सिंह को संदेह हुआ कि उसके बड़े और छोटे भाई ने उस पर जादू टोना कर पानी बंद करवा दिया। इसी सोच के चलते उसने अपने छोटे भाई सुरेश सिंह (45) पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
इस घटना के दौरान, जब बड़े भाई गोविंद सिंह का बेटा त्रिलोक सिंह (45) बीच-बचाव करने आया, तो भूरे सिंह ने उस पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बड़वाह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें…Khandwa Crime: कुएं में मिला ग्राम कोटवार का शव, आरोप में पूरा परिवार गिरफ्तार
बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी भूरे सिंह अपने भाइयों पर जादू टोना करने का आरोप लगा रहा था, जिससे उसका मानसिक तनाव बढ़ गया था। हत्या के बाद पुलिस ने सुरेश सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल त्रिलोक सिंह का इलाज अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी भूरे सिंह को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस साक्ष्यों को जुटा रही है और कड़ी से कड़ी जोड़ रही है, ताकि कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहीं केस कमजोर न पड़ने पाए।
ये भी पढ़ें…ममेरी बहन की शादी में डांस कर रही युवती अचानक गिरी और हो गई मौत, वजह Shocking
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।