ममेरी बहन की शादी में डांस कर रही युवती अचानक गिरी और हो गई मौत, वजह Shocking

Published : Feb 09, 2025, 07:52 PM IST
Parinita News

सार

मध्य प्रदेश के विदिशा में शादी समारोह के दौरान डांस करते हुए युवती की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इंदौर की रहने वाली परिणीता मामा के लड़की की शादी में शामिल होने आई थी। स्टेज पर डांस करते हुए वह अचानक गिर गई थी।

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक शादी समारोह के दौरान महिला संगीत कार्यक्रम में दर्दनाक घटना हुई। डांस करते-करते एक 23 वर्षीय युवती की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इंदौर निवासी परिणीता (23) अपनी कजिन सिस्टर की शादी में शामिल होने आई थी। शनिवार रात करीब 10 बजे वह मंच पर मिक्स्ड सॉन्ग पर डांस कर रही थी। जैसे ही "लहरा के बलखा के..." गाना बजा, वह डांस कर रही थी, लेकिन अचानक खड़े-खड़े ही गिर पड़ी। शादी में मौजूद रिश्तेदार डॉक्टरों ने CPR देने की कोशिश की, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। तुरंत उसे विदिशा के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

शादी की खुशियां बदलीं मातम में

शनिवार रात 9 बजे महिला संगीत का कार्यक्रम शुरू हुआ था, लेकिन इस हादसे के बाद शादी की सारी रस्में सादगी से पूरी करनी पड़ीं। रविवार को होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए और परिजनों ने विदिशा में ही अंतिम संस्कार कर दिया।

पहले भी परिवार में हुआ था ऐसा हादसा

परिणीता के पिता सुरेंद्र कुमार जैन, माता बिंदु जैन हैं। पिता स्वस्तिका इन्वेस्टमेंट कंपनी में ब्रांच हेड हैं। उनका परिवार इंदौर के साउथ तुकोगंज में रहता है। परिणीता का एक जुड़वा छोटा भाई था, जिसकी 12 साल की उम्र में साइकिल चलाते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें… MP News:बुजुर्गों पर मेहरबान मोहन सरकार, मिलेगा ज्यादा लाभ, जानें नई पेंशन स्कीम

 

डांस का था शौक, एक महीने से कर रही थी तैयारी

परिणीता को घर में 'मौनी' कहकर बुलाया जाता था। उसने MBA किया था और एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। बताया गया कि उसे डांस करने का बहुत शौक था और शादी में परफॉर्म करने के लिए वह पिछले एक महीने से तैयारी कर रही थी।

हार्ट अटैक के सामान्य लक्षण

  1. अचानक बीमार महसूस होना
  2. चक्कर आना और बेहोशी महसूस होना
  3. पुरुषों में सीने में तेज दर्द
  4. महिलाओं में पीठ और जबड़े में दर्द
  5. पसीना आना और सांस लेने में कठिनाई
  6. अत्यधिक थकान महसूस करना

विशेषज्ञों के अनुसार, आजकल युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं, खासतौर पर अधिक शारीरिक गतिविधियों या तनाव के दौरान। इस तरह की घटनाओं से सतर्क रहने की जरूरत है।

 

ये भी पढ़ें… श्रद्धा वाकर केस: खत्म हो गईं पिता के जीवन की सांसें, अब तक नहीं मिला न्याय

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी