
भोपाल। मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रायपुर (छत्तीसगढ़) में हुई पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कॉन्फ्रेंस में एक बड़ी उपलब्धि का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठतम पुलिस थानों में 9वीं रैंक मिली है।
यह रैंकिंग 70 मापदंडों पर आधारित थी- जैसे अपराध के ग्राफ, मुकदमों के निपटान की गति, स्वच्छता, अधिकारियों और कर्मचारियों का व्यवहार आदि। यह पुरस्कार केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने थाने के पूरे स्टाफ को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिल्ली के भारत मंडपम में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित 44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में मध्यप्रदेश मंडप को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर रजत पदक मिलने पर भी बधाई दी।
मध्यप्रदेश के मंडप को ग्वालियर किले की थीम पर तैयार किया गया था। मंडप के केंद्र में मुरैना जिले के 64 योगिनी मंदिर का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा यहां प्रदेश की विश्व धरोहरें- खजुराहो, सांची स्तूप, भीमबेटका- तथा प्रस्तावित धरोहर स्थल, सांस्कृतिक महोत्सव, हस्तशिल्प, हाथकरघा, जीआई उत्पाद और ODOP उत्पाद भी प्रदर्शित किए गए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जब लुटियन्स ने भारतीय संसद भवन की डिजाइन तैयार की थी, तब उन्होंने देश भर की प्रसिद्ध इमारतों के डिजाइन मंगवाए थे। उनमें से मुरैना के 64 योगिनी मंदिर को चुना गया, जिसके आधार पर संसद भवन की संरचना बनाई गई।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।