अब असम से जुड़ेगा मध्यप्रदेश का औद्योगिक नेटवर्क, मोहन यादव देंगे निवेश का आमंत्रण

Published : Oct 05, 2025, 10:51 AM IST
mohan yadav mp assam investors meet 2025

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज असम में निवेशकों से वन टू वन चर्चा करेंगे। वे मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे और राज्य की उद्योग-अनुकूल नीतियों की जानकारी देंगे। यह पहल पूर्वोत्तर और एमपी के उद्योगों के बीच साझेदारी को नई दिशा देगी।

मध्यप्रदेश की निवेश संभावनाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज असम के गुवाहाटी में विशेष पहल कर रहे हैं। वह पूर्वोत्तर राज्यों के उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ-साथ भूटान के प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा करेंगे। इस मुलाकात का उद्देश्य न केवल निवेश के अवसर प्रस्तुत करना है, बल्कि पूर्वोत्तर और मध्यप्रदेश के उद्योगों के बीच साझेदारी के नए दरवाज़े खोलना भी है।

मध्यप्रदेश – निवेशकों के लिए सर्वाधिक अनुकूल प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का कहना है कि मध्यप्रदेश की केन्द्रीय भौगोलिक स्थिति, विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और बाजार तक सहज पहुंच इसे निवेशकों के लिए एक अनूठा केंद्र बनाती है। राज्य ने उद्योग-अनुकूल नीतियों और क्लस्टर आधारित विकास मॉडल को अपनाकर निवेश योजनाओं के क्रियान्वयन की गति को बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब नलकूपों से पानी का गलत उपयोग नहीं चलेगा

प्रमुख सेक्टर जिनमें निवेश के व्यापक अवसर

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री निवेशकों को उन प्रमुख सेक्टर्स की जानकारी देंगे, जिनमें मध्यप्रदेश तेजी से उभर रहा है और जहां निवेशकों को तत्काल लाभ मिल सकता है:

  • एग्रो और फूड प्रोसेसिंग – कृषि उत्पादन और प्रोसेसिंग क्षमता का लाभ
  • टेक्सटाइल और अपैरल – परंपरागत व आधुनिक उद्योग का संयोजन, निर्यात और रोजगार वृद्धि
  • फार्मा और हेल्थकेयर – कच्चा माल, अनुसंधान, विकास एवं उत्पादन के अवसर
  • सीमेंट और मिनरल्स – प्राकृतिक संसाधनों का कुशल दोहन
  • पेट्रोकेमिकल्स और केमिकल्स – उद्योगों के लिए आवश्यक रॉ मटेरियल सपोर्ट
  • टूरिज्म और वेलनेस – राज्य की सांस्कृतिक व प्राकृतिक विरासत का लाभ
  • रिन्यूएबल एनर्जी और प्लास्टिक्स-पॉलिमर्स – पर्यावरण-संवेदनशील और भविष्य उन्मुख निवेश अवसर

भूटान के प्रतिनिधि और असम के उद्योगपति होंगे शामिल

कार्यक्रम में रॉयल भूटान काउन्सलेट के काउंसिल जनरल श्री जिग्मे थिनायल नामग्याल भी निवेशकों को संबोधित करेंगे। असम और पूर्वोत्तर राज्यों के फार्मा हब, सीमेंट यूनिट्स, टी-रिसर्च, प्लांटेशन, लॉजिस्टिक केंद्र और पेट्रोकेमिकल उद्योग के प्रमुख निवेशक इस चर्चा का हिस्सा बनेंगे।

डॉ. यादव की संकल्पबद्धता निवेशकों के लिए भरोसे का आधार

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की नीतियां और संसाधन निवेशकों को यह भरोसा दिलाते हैं कि राज्य में उनका व्यवसाय न केवल सफल होगा, बल्कि दीर्घकालिक स्थिरता के साथ आगे बढ़ेगा। उनकी पहल से निवेश केवल व्यापारिक लाभ तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आर्थिक विकास और स्थायी अवसरों के नए रास्ते भी खोलेगा। मध्यप्रदेश आज केवल ‘निवेश का आदर्श स्थल’ नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक और भरोसेमंद औद्योगिक केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है।

यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव असम के बिजनेसमैन से करेंगे वन टू वन चर्चा, भूटान से भी आएंगे निवेशक

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर