मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी की खोज में मदद का अनुरोध किया

Published : Oct 20, 2025, 08:58 AM IST
CM mohan yadav spoke to uttarakhand Pushkar Singh Dhami

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पृथ्वीपुर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी की तलाश में मदद मांगी है। हेमंत 16 अक्टूबर को ऋषिकेश में बजरंग सेतु पुल से गंगा नदी में गिरकर लापता हो गए थे।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर बातचीत कर मध्य प्रदेश के सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्री हेमंत सोनी की खोज में हर संभव मदद का अनुरोध किया है।

पृथ्वीपुर निवासी हेमंत सोनी ऋषिकेश में लापता

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर निवासी हेमंत सोनी, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए ऋषिकेश गए थे। 16 अक्टूबर को वे बजरंग सेतु पुल से गंगा नदी में गिरकर लापता हो गए। इस घटना के बाद से ही उनकी तलाश जारी है।

बचाव अभियान जारी, तेज बहाव से कठिनाई

स्थानीय पुलिस और बचाव दल लगातार गंगा नदी में खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन गंगा जी में तेज बहाव के कारण अभियान में कठिनाइयाँ आ रही हैं। दो-तीन दिन पहले उनके दुर्घटनावश गिर जाने की जानकारी सामने आई थी, पर अब तक उनका पता नहीं चल सका है।

मुख्यमंत्री यादव ने एनडीआरएफ से तत्पर कार्रवाई का आग्रह किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया है कि एनडीआरएफ और स्थानीय बचाव दल को हेमंत सोनी की खोज के लिए पूरी तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएँ। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले पर निरंतर नजर रखे हुए है और हेमंत सोनी की सुरक्षित तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

मोहासा-बाबई: मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश का उभरता ग्रीन एनर्जी औद्योगिक हब

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में किसानों के लिए 403 करोड़ की राहत राशि जारी की, कहा- 'सरकार किसान हितैषी है'

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी