महाकुंभ में मोनालिसा का बिज़नेस हुआ फ्लॉप, 35 हज़ार कर्ज लेकर लौटीं घर! कहा...

Published : Jan 28, 2025, 12:05 PM IST
Monalisa Interview Mahakumbh Prayagraj business fail home return after taking loan

सार

इंटरनेट सेंसेशन मोनालिसा का प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने का बिज़नेस फ्लॉप रहा। 35,000 रुपए कर्ज लेकर उन्हें घर लौटना पड़ा। मीडिया और श्रद्धालुओं से परेशान होकर, बीमार पड़ने के बाद वो वापस महेश्वर आ गईं।

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की इंटरनेट सेंसेशन मोनालिसा का प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने का बिजनेस एकदम फ्लॉप रहा। 23 जनवरी को महाकुंभ से अपने घर महेश्वर लौटने के बाद, मोनालिसा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उसका कारोबार बेकार साबित हुआ।

प्रयागराज महाकुंभ में खराब रहा बिजनेस

मोनालिसा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "महाकुंभ में माला बेचने का बिजनेस बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। मुझे 35,000 रुपए उधार लेकर घर लौटना पड़ा।" उसने यह भी बताया कि महाकुंभ में वह मीडिया और श्रद्धालुओं से परेशान हो गई थीं, जिसके चलते उसे वापस लौटना पड़ा।

मीडिया से लुका-छिपी और तबीयत की खराबी

जब मीडिया ने मोनालिसा से बार-बार संपर्क किया, तो वह उनसे लुका-छिपी का खेल खेलती रही। सोमवार को किसी तरह वह मीडिया के सामने आई और बताया कि प्रयागराज में उसे अच्छा भी लगा, लेकिन लगातार परेशानियों और बीमार होने के कारण वह घर लौट आई।

यह भी पढ़ें : यहां रहती है महाकुंभ की वायरल गर्ल "मोनालिसा भोसले" जानिए कैसी है लाइफ

फिल्में और भविष्य के बारे में क्या कहा?

फिल्मों में काम करने के बारे में मोनालिसा ने कहा, "अगर मम्मी-पापा परमिशन देंगे तो मैं काम कर लूंगी।" इसके अलावा उसने यह भी कहा कि उसे एक फिल्म निर्माता से प्रस्ताव मिलने की संभावना है, और इस बारे में परिवार के बड़े लोग जो कहेंगे, वही वह करेगी।

पिता ने दी स्थिति पर स्पष्टता

मोनालिसा के पिता, जयसिंह भोसले ने कहा, "प्रयागराज में मोनालिसा को प्यार भी मिला, लेकिन वहां कुछ परेशानियां भी थीं। अधिकारियों से सुरक्षा का आश्वासन मिला था, लेकिन फिर भी उसकी तबियत खराब हो गई और हमें उसे वापस घर लाना पड़ा। डॉक्टर से इलाज कराने के बाद अब वह ठीक है।"

घर लौटने के बाद मोनालिसा का सामान्य जीवन

सोमवार को मोनालिसा अपने घर में सामान्य कामकाज करती नजर आई। वह एक टोकरी में गेहूं बीन रही थी, जिससे साफ जाहिर होता है कि वह अब अपने सामान्य जीवन में लौट आई है।

यह भी पढ़ें : पैर रखने की जगह नहीं! मौनी अमावस्या से पहले उमड़ी भक्तों की भीड़, देखें PHOTOS

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert