Monsoon in India: मप्र-महाराष्ट्र में फिर भारी बारिश की चेतावनी, 9 जुलाई से पश्चिमी विक्षोभ के असर से नॉर्थ इंडिया में जमकर बरसेंगे बादल

फिर से मध्य प्रदेश सहित गोवा, केरल, तटीय कर्नाटक और कोंकण में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और मानसूनी हवाओं के साथ इसके संपर्क के तहत 9 जुलाई से नॉर्थ इंडिया में भारी बारिश होगी।

 

Amitabh Budholiya | Published : Jul 6, 2023 2:15 AM IST / Updated: Jul 06 2023, 07:47 AM IST

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश सहित गोवा, केरल, तटीय कर्नाटक और कोंकण में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के प्रभाव और मानसूनी हवाओं के साथ इसके संपर्क के तहत 9 जुलाई को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

भारत में मानसूनी गतिविधियां और विभिन्न राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Latest Videos

मौसम विभाग और स्काईमेट वेदर के अनुसार, आजकल में तटीय कर्नाटक और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश संभव है। केरल, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, विदर्भ, आंतरिक कर्नाटक और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा,दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।

दक्षिण भारत में मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी

आजकल में इस क्षेत्र में हल्की/मध्यम व्यापक वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है।

पश्चिम भारत मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी

अगले 4 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और गुजरात राज्य में हल्की/मध्यम व्यापक वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 6 को कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की भी संभावना है; 6 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र; 7 को गुजरात क्षेत्र में और 7 और 8 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश का अनुमान है।

उत्तर पश्चिम भारत मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी

अगले 4 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और मानसूनी हवाओं के साथ इसके संपर्क के तहत 9 जुलाई को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

मध्य भारत में मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी

अगले 2 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 6 को विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है; छत्तीसगढ़ 6 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट।

पूर्वी और निकटवर्ती पूर्वोत्तर भारत में बारिश का पूर्वानुमान

अगले 4 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, बिहार में कहीं-कहीं भारी वर्षा के साथ व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है; अगले 3 दिनों के दौरान असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर में और उसके बाद कमी आएगी।

भारत में मानसून और बीते दिन विभिन्न राज्यों में मौसम

मौसम विभाग और स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में भारी बारिश हुई।

जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, असम, गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई।

दिल्ली एनसीआर, पंजाब हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।

यह भी पढ़ें

Heavy Rains: भारी बारिश के Alert को देखते गोवा-केरल में स्कूलों की छुट्टी

नागालैंड के दीमापुर में लैंडस्लाइड की खौफनाक PHOTOS

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन