
Morena Crime News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक अनोखा और दर्दनाक प्रेम प्रसंग सामने आया है, जिसने डिजिटल प्रेम की हकीकत को एक बार फिर सवालों के घेरे में ला दिया है। असम की एक महिला, जो इंस्टाग्राम पर आगरा के युवक से दोस्ती कर बैठी, उसे युवक ने परीक्षा के बहाने अपने साथ असम से आगरा ले आया। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, यह खूबसूरत दोस्ती एक कड़वे धोखे में बदल गई।
असम की महिला और आगरा के युवक की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी, जो बाद में असली जिंदगी में आई। युवक ने महिला से मिलने के लिए असम तक का लंबा सफर किया और दोनों ने वहां 7 दिन एक होटल में बिताए। पर घर पहुंचने पर महिला को युवक के परिवार वालों ने स्वीकार नहीं किया।
जब परिवार ने महिला को स्वीकारने से इनकार किया तो युवक ने उसे अलग रहने का झांसा दिया और मुरैना में छोड़ कर कहीं चला गया। महिला को नहीं पता था कि वह कब और कैसे वापिस जाएगी। वह लावारिस जैसी हालत में पुलिस के सामने आई।
यह भी पढ़ें… कौन हैं MP बोर्ड की टॉपर प्रियल द्विवेदी? जिसकी VIT में पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला ने कई बातें छुपाई थीं। उसने खुद को अविवाहित बताया, पर असम पुलिस के अनुसार वह शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। झूठ बोलने की वजह क्या थी? क्या दबाव या डर ने उसे ये कदम उठाने को मजबूर किया?
मुरैना पुलिस ने महिला को वन स्टॉप सेंटर भेजा और उसके परिवार से संपर्क किया। अंततः महिला को उसके पिता के साथ पुनः असम भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में पूरी गंभीरता से काम कर रही है ताकि महिला के साथ हुई अन्यायपूर्ण हरकतों पर कानूनी कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें…भोपाल में पिता-पुत्र ने पेपर कटर से काटा 9वीं के छात्र का काटा कान, वजह सिर्फ इतनी
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।