मुरैना में भयानक हादसा: 40 लोगों से भरी ट्रॉली-पलटी, 30 लोग दबे, अब तक 2 की मौत

Published : Jun 02, 2025, 03:17 PM IST
Morena  Tractor Trolley Overturn

सार

तेज रफ्तार, रात का सन्नाटा और ट्रॉली में सवार 40 जिंदगियां... करहधाम के पास पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मचाया मातम! 2 महिलाओं की मौके पर मौत, 15 से ज्यादा घायल... ड्राइवर गायब, चीखों से गूंज उठा मुरैना! क्या ये महज हादसा था या लापरवाही की साज़िश?

Morena Accident News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली, जिसमें करीब 40 लोग सवार थे, करहधाम आश्रम के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम फैल गया।

तेज रफ्तार बनी काल: 30 लोग दबे, ग्रामीणों ने बचाई जान

चश्मदीदों के अनुसार ट्रैक्टर बहुत तेज गति में था। जैसे ही वाहन करहधाम के समीप पहुंचा, चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रॉली सड़क पर पलट गई। पलटते ही ट्रॉली के नीचे करीब 30 लोग दब गए। चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा। आस-पास के ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दबे लोगों को निकाला और पुलिस को सूचना दी।

दोनों मृतकों की पहचान, कई घायल ग्वालियर रेफर

इस दुर्घटना में हटीपुरा की वृद्धा मुंशी और पिस्ता बाई पत्नी पूरन जाटव की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए तीन लोगों को ग्वालियर के अस्पताल में रेफर किया गया है जबकि अन्य का इलाज मुरैना जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल महिलाओं और बच्चों की हालत देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।

ड्राइवर हादसे के बाद फरार, पुलिस तलाश में जुटी

हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ट्रैक्टर पर जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे और यह हादसा तेज गति और लापरवाही का नतीजा है।

घायलों की सूची में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल

हादसे में घायल हुए लोगों के नाम इस प्रकार हैं: मुन्नी जाटव, शकुंतला जाटव, मिथलेश जाटव, सलोनी, पूनम, रेशमा, अनुष्का, कमला जाटव, सोनम जाटव, कृष्ण जाटव, काशी, ओमवती, प्रिंस, अशरफी, मीरा जाटव, नीलम जाटव, शिवा, बारेलाल जाटव और बेबी जाटव। इन सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

शादी का जश्न मातम में बदला, क्षेत्र में शोक की लहर

बताया गया है कि सभी यात्री बानमोर में किसी रिश्तेदार के यहां जैमाई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। खुशियों से भरी यह रात पलभर में मातम में तब्दील हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert