जयपुर की एक महिल का पति के साथ विवाद चल रहा था। जयपुर के मानसरोवर महिला थाने में दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। ऐसे में काउंसलिंग के लिए आया पति अपने दो साल के बेटे को लेकर भाग निकला। महिला ने पति पर अपहरण का मामला दर्ज कराया है।
जयपुर। राजधानी जयपुर से हैरान करने वाली खबर आई है। मां ने अपने बेटे के अपहरण के मामले में पिता के खिलाफ ही केस दर्ज कराया है। महिला का अपने पति के साथ विवाद चल रहा था और दोनों को काउंसलिंग के लिए थाने बुलाया गया था। इस दौरान पिता थाने से ही बेटे को लेकर फरार हो गया। पत्नी ने अब पति ही केस दर्ज कराया है। पुलिस ने भी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दहेज के लिए ससुराली करते थे प्रताड़ित
दरअसल मानसरोवर थाना क्षेत्र में रहने वाले अंकिता की शादी जून 2020 में गुजरात के रहने वाले फर्नीचर कारोबारी अजय कुमार के साथ हुई थी। अंकिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों के बाद उसे दहेज के लिए टॉर्चर किया जाने लगा। उसके बेटा हुआ लेकिन उसके बाद भी ससुराल वालों के अत्याचार खत्म नहीं हुए। ऐसे में अंकिता कुछ समय पहले मानसरोवर में अपनी बहन के यहां आकर रहने लगी। आरोप है कि यहां पर भी पति और ससुराल वालों ने परेशान करना कम नहीं किया।
पढ़ें राजस्थान में पुलिसवाला भी नहीं है सुरक्षितः दिनदहाड़े ASI का किडनैप, 2 घंटे तक पीटा-सड़क पर फेंका
गुजरात से रिश्तेदार संग आया था पति
इसपर अंकिता अपने परिवार के साथ महिला थाने साउथ पहुंची और वहां पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज करने के बाद पति और पत्नी को 13 सितंबर को नियमानुसार काउंसलिंग के लिए पुलिस थाने बुलाया गया। अजय अपने दो परिचितों के साथ कार से गुजरात से जयपुर पहुंचा और महिला थाने आया। यहां आने के बाद उसने थाने में अपने बेटे को गोद में लिया और एक दो बार उसे थाने के बाहर भी ले गया। पुलिसवाले या अंकिता समझ नहीं सके कि अजय के मन में क्या चल रहा है।
काउंसलिंग के दौरान जब पुलिसवाले अंकिता से बात कर रहे थे तो बेटा थाने में ही पुलिस स्टाफ के साथ मौजूद था। कुछ देर बाद देखा तो बेटा गायब था। पति और उसके रिश्तेदार भी लापता हो गए थे। उनका फोन भी बंद था। छानबीन में पता चला कि पिता ही अपने बेटे को लेकर लापता हो गया। अंकिता ने अब मानसरोवर थाने में केस दर्ज कराया है। पुसिल ने अपहरण समेत अन्य धाराओं मे केस दर्ज कर लिया है।