अर्चना तिवारी मिसिंग केस: 14 दिन बाद मां के पास आया फोन, कांस्टेबल संदिग्ध, लोकेशन बनी पहेली

Published : Aug 19, 2025, 01:48 PM IST
archana tiwari train missing case

सार

Archana Tiwari Missing Update: MP की कटनी की अर्चना तिवारी 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस में लापता हुई। 14 दिन बाद उसने मां से कॉल की। ग्वालियर का कांस्टेबल शक में, GRP ने पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस अर्चना की लोकेशन पता लगाने में जुटी हुई है।

Archana Tiwari Missing Update: MP की कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी 7 अगस्त को इंदौर से कटनी जा रही नर्मदा एक्सप्रेस में सवार होने के बाद रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थी। परिवार और पुलिस अब तक उसकी लोकेशन पता नहीं कर पाए हैं। आज अर्चना ने परिवार से फोन पर संपर्क किया और अपनी मां से भी बात की। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि उसने कहां से कॉल किया।

क्या अर्चना तिवारी सच में सुरक्षित है?

परिवार ने दावा किया है कि अर्चना सकुशल है, लेकिन रहस्य यह है कि उसने अपनी लोकेशन का खुलासा नहीं किया। ट्रेन से गायब होने के 14 दिन बाद कॉल करना इस केस को और भी मिस्टेरियस बना देता है। क्या यह सच में सुरक्षित कॉल थी या इसके पीछे कोई और कहानी छिपी हुई है?

यह भी पढ़ें…MP Weather: मध्य प्रदेश में 72 घंटे झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें जिलेवार हालात

ग्वालियर का कांस्टेबल कैसे आया शक के घेरे में?

हाल ही में पता चला कि अर्चना का ट्रेन टिकट ग्वालियर के एक पुलिस कांस्टेबल ने बुक किया था। इस खुलासे के बाद रेलवे पुलिस (GRP) ने ग्वालियर जिले के भंवरपुरा थाना पहुंचकर कांस्टेबल से पूछताछ शुरू कर दी है। GRP के पास इस बात के सबूत हैं कि टिकट उसी कांस्टेबल द्वारा बुक किया गया था। यह सवाल खड़ा करता है कि क्या अर्चना के लापता होने और कांस्टेबल का संबंध केवल टिकट बुकिंग तक सीमित है या इसके पीछे कोई बड़ा रहस्य है?

GRP और पुलिस की जांच कितनी प्रभावी है?

अर्चना के गायब होने के बाद से पुलिस और GRP लगातार जांच कर रहे हैं। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि अर्चना ने कॉल कहां से किया। परिवार और प्रशासन इस मामले में हर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। क्या पुलिस जल्द ही अर्चना का पता लगा पाएगी, या यह केस और भी मिस्टेरियस मोड़ लेगा?

रहस्य बना हुआ है अर्चना की लोकेशन

अर्चना के कॉल करने के बावजूद उसकी लोकेशन अज्ञात बनी हुई है। यह केस लोगों के लिए काफी चिंताजनक और सनसनीखेज बन गया है। क्या यह सिर्फ एक आम ट्रेन लापता मामला है या इसके पीछे कोई योजनाबद्ध घटनाक्रम छिपा हुआ है?

यह भी पढ़ें…बिना बारिश बरसाती पहन पड़ोसी के घर पहुंची महिला, रच डाला अजब कांड, CCTV में कैद हुई हरकत

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं