स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्म का धंधा! आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवति

Published : Jan 05, 2025, 09:40 AM IST
MP bhopal spa center sex racket crime branch Police raid workers arrested

सार

भोपाल में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़। 35 युवतियां और 33 युवक गिरफ्तार। पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की।

Spa center raid Bhopal : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को क्राइम ब्रांच पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट पर बड़ी कार्रवाई की। यह ऑपरेशन भोपाल शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया गया, जिसमें क्राइम ब्रांच की 10 टीमों ने मिलकर एक के बाद एक कई स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने उन स्पा सेंटरों का पर्दाफाश किया, जहां सेक्स रैकेट का कारोबार चल रहा था। इस कार्रवाई में कुल 35 युवतियां और 33 युवक पकड़े गए हैं।

स्पा के नाम पर चल रहा था जिस्म का धंधा

क्राइम ब्रांच की 10 टीमों ने 3 थाना क्षेत्रों के 5 स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की। कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित वेलनेस स्पा से 6 युवतियां और 6 युवक पकड़े गए, जबकि बागसेवनिया के ग्रीन वैली स्पा से 22 युवतियां और 18 युवक गिरफ्तार हुए। एमपी नगर स्थित मिकाशो स्पा से 3 युवतियां और 5 युवक पकड़े गए। कुल मिलाकर इन स्पा सेंटरों से 35 युवतियां और 33 युवक गिरफ्तार हुए। इसके अलावा, इन सेंटरों से शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें : भाभी से शादी! बकरे पर निकाली बारात, 12 साल का दूल्हा हुआ वायरल, देखें वीडियो

250 पुलिसकर्मियों ने किया ऑपरेशन

इस ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच और भोपाल पुलिस के 250 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। इन टीमों ने एक के बाद एक स्पा सेंटरों पर छापेमारी की, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया। कई स्पा सेंटर के संचालक अपनी दुकानें बंद करके फरार हो गए, जिससे पुलिस कुछ जगहों पर कार्रवाई नहीं कर पाई। पुलिस ने मिसरौद थाना क्षेत्र स्थित आशिमा मॉल में भी छापेमारी की, लेकिन सभी स्पा सेंटर बंद मिले।

पुलिस ने बताया, क्या थी शिकायत?

एसीपी क्राइम ब्रांच, मुख्तार कुरैशी ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलने की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई करने के लिए विशेष टीम बनाई और बड़े पैमाने पर छापेमारी की। जो स्पा सेंटर बंद मिले हैं, वहां आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  ₹1.50 के लिए बंदे ने लड़ी 7 साल कानूनी जंग, आखिरकार जीत गया ग्राहक

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा