भाभी से शादी! बकरे पर निकाली बारात, 12 साल का दूल्हा हुआ वायरल, देखें वीडियो!

टीकमगढ़ में 12 साल के बच्चे की बारात घोड़ी नहीं, बकरे पर निकाली गई! 400 साल पुरानी परंपरा के तहत कर्णछेदन संस्कार धूमधाम से मनाया गया, परिवार-रिश्तेदारों ने जमकर किया जश्न।

टीकमगढ़, मध्य प्रदेश | शादी का माहौल हमेशा खुशी और धूमधाम से भरपूर होता है, लेकिन मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में एक शादी के मौके पर कुछ अलग ही देखने को मिला। यहां 12 साल के बच्चे को घोड़ी की जगह बकरे पर बैठाकर बारात निकाली गई और उस दौरान गाजे-बाजे के साथ बैंड पर जमकर डांस भी हुआ। ये कोई आम शादी नहीं थी, बल्कि एक अनोखी परंपरा का हिस्सा थी, जो पिछले 400 सालों से चली आ रही है। इस खास परंपरा के तहत दूल्हे का कर्ण छेदन संस्कार धूमधाम से किया जाता है, और इस बार इस अनोखी परंपरा को राघव अग्रवाल के परिवार ने पूरी श्रद्धा के साथ निभाया।

400 साल पुरानी परंपरा: बकरे पर बैठकर निकाली जाती है बारात

लोहिया समाज में करीब 400 सालों से चली आ रही परंपरा के तहत बड़े बेटे का कर्णछेदन संस्कार शादी की तरह पूरे धूमधाम से मनाया जाता है। इस संस्कार के दौरान बड़े बेटे को दूल्हे की तरह तैयार किया जाता है और उसे बकरे पर बैठाकर बारात निकाली जाती है। टीकमगढ़ के प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को उनके बड़े पोते राघव अग्रवाल का कर्ण छेदन संस्कार हुआ, और शुक्रवार को परंपरा के अनुसार बकरे पर सवार होकर बारात निकाली गई। इस जश्न में परिवार और रिश्तेदारों ने मिलकर ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए और आतिशबाजी करते हुए इस परंपरा का पूरा आनंद लिया।

Latest Videos

परिवार और रिश्तेदारों ने किया जश्न

टीकमगढ़ में हुई इस अनोखी शादी में न सिर्फ परिवार के सदस्य, बल्कि मोहल्ले के लोग भी शामिल हुए। बकरे पर सवार होकर निकाली गई बारात में नृत्य और पटाखों की आवाजें गूंज रही थीं, और हर कोई इस परंपरा के साथ खुशी मना रहा था। यह एक ऐसा पल था, जब परंपरा और खुशी दोनों का अद्भुत मिश्रण देखा गया।

पीढ़ी दर पीढ़ी निभाई जा रही परंपरा

प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि यह परंपरा उनके दादा-परदादा के समय से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि इस परंपरा को न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि लोहिया समाज के अन्य परिवार भी आज भी पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ निभाते हैं। यह परंपरा उनके लिए परिवार और समाज के बीच एक मजबूत बंधन का प्रतीक है। टीकमगढ़ की यह अनोखी शादी और परंपरा अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है।

यह भी पढ़ें : 

खौफनाक यात्राः ट्रेन के 2 पहियों के बीच बैठ बिना टिकट शख्स ने किया 250 किमी सफर

भोपाल गैस त्रासदी: 40 साल बाद 40 गाड़ियों का काफिला, 337 टन जहरीला कचरा शिफ्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts