BJP नेता की गुंडागर्दी का नया वीडियो वायरल, पड़ोसी परिवार पर ढाया जुल्म

Published : May 25, 2025, 11:41 AM IST
madhya Pradesh Police

सार

अशोकनगर की गलियों में हुआ विवाद अब सियासत की बड़ी लड़ाई बन गया है। BJP नेता लक्ष्मी नारायण यादव पर पड़ोसी परिवार पर जघन्य हमला और महिलाओं से बदसलूकी का आरोप, जिसे CCTV ने बयां किया। क्या ये सत्ता का अंधेरा ही है? पूरे मामले की तह तक जाने वाली कहानी… 

Ashok Nagar Crime News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से एक ऐसा विवाद सामने आया है जिसने राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव पर आरोप है कि उन्होंने मोहल्ले में बच्चों के मामूली विवाद को लेकर पड़ोसी के घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर बेरहमी से हमला किया।

विवाद की शुरुआत: बच्चों का साइकिल चलाने का मामूली झगड़ा

घटना तुलसी सरोवर कॉलोनी की है, जहां बच्चों के बीच साइकिल चलाने को लेकर नोंकझोंक हुई। भाजपा नेता के बेटे द्वारा गली में लापरवाही से साइकिल चलाने पर विवाद बढ़ा और विवाद जल्द ही बड़ों के बीच पहुंच गया।

BJP नेता ने पड़ोसी घर में घुसकर किया हमला, महिलाओं से की बदसलूकी

लक्ष्मी नारायण यादव ने अपने समर्थकों के साथ पड़ोसी के घर घुसकर छोटे भाई धर्मेंद्र कुशवाह को जबरन बाहर निकाला और गली में उसकी जमकर पिटाई की। विरोध करने आई महिलाओं के साथ भी भाजपा नेता और उनके समर्थकों ने अभद्र व्यवहार किया।

 

 

पूरा मामला CCTV में कैद, कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर किया वायरल

पड़ोसी परिवार के घर और गली में लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई, जो बाद में कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई। वीडियो वायरल होते ही प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरम हो गया।

भाजपा नेता का बचाव: बेटे को लेने गया था, मारपीट से किया इनकार

इस मामले में भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण यादव का कहना है कि वे केवल अपने बेटे को लेने गए थे, जिन्हें पड़ोसी परिवार ने पीटा था। उन्होंने किसी के साथ मारपीट करने से साफ इंकार किया है।

FIR दर्ज, भाजपा ने कारण बताओ नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई का दिया संकेत

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी नेता के खिलाफ कई धाराओं में FIR दर्ज की है। भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी ने लक्ष्मी नारायण को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, और जवाब न देने पर संगठनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

 कांग्रेस ने BJP और सरकार पर साधा निशाना

प्रदेश कांग्रेस ने इस घटना को सत्ता के नशे में चूर नेताओं की असलियत बताया है। पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने भी भाजपा नेताओं की गिरती साख पर सवाल उठाए हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert