MP में साइकिल खरीदने 4.60 लाख छात्रों के अकाउंट में ₹207 करोड़ ट्रांसफर, भोपाल में खुलेगा सबसे बड़ा CM राइज स्कूल

Published : Aug 18, 2023, 07:16 AM ISTUpdated : Aug 18, 2023, 07:18 AM IST
CM Rise School will open in Bhopal

सार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सरकारी योजना के तहत साइकिल खरीदने के लिए 4.60 लाख छात्रों के खातों में ₹207 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। सीएम ने भोपाल में मप्र के सबसे बड़े सीएम राइज स्कूल की नींव भी रखी।

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सरकारी योजना के तहत साइकिल खरीदने के लिए 4.60 लाख छात्रों के खातों में ₹207 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। शिवराज सिंह ने 17 अगस्त को ये राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की। सीएम ने भोपाल में मप्र के सबसे बड़े सीएम राइज स्कूल की नींव भी रखी। मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके लिए भाजपा सरकार लगातार योजनाओं पर काम कर रही है।

मप्र में स्कूली बच्चों के लिए साइकिल की स्कीम, अकाउंट में पैसा ट्रांसफर

शिवराज सिंह ने भोपाल में राज्य के सबसे बड़े 'सीएम राइज' स्कूल की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करेगी।

शिवराज सिंह ने कहा-“बच्चों, आपकी मामा (मुख्यमंत्री के लिए व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला प्यार का शब्द) यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करेगा कि आपको अपनी शिक्षा प्राप्त करने और अपने सपनों को हासिल करने में कोई समस्या न हो। स्कूली बच्चों का उज्ज्वल भविष्य ही राज्य का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करेगा। यह मेरा मिशन है।”

मप्र में साइकिल योजना के तहत 73 लाख छात्रों को मिला लाभ

एक सरकारी योजना के हिस्से के रूप में राज्य स्कूल शिक्षा विभाग प्रत्येक छात्र को साइकिल खरीदने के लिए 4,500 रुपये देता है। राज्य सरकार के अनुसार, इस योजना से 73 लाख से अधिक छात्र लाभान्वित हुए हैं।

अधिकारियों के अनुसार, भोपाल के बरखेड़ा क्षेत्र में 'सीएम राइज गवर्नमेंट महात्मा गांधी हायर सेकंडरी स्कूल' की आधारशिला भी रखी गई। अधिकारियों ने कहा कि यह 81.12 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा और मप्र में अपनी तरह का सबसे बड़ा स्कूल होगा।

अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार विश्व स्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए 9,200 'सीएम राइज' स्कूल बनाने की योजना बना रही है। ये स्कूल बाकी सरकारी स्कूलों से एकदम अलग होंगे।

यह भी पढ़ें

कौन थी ये यंग लीडर सना खान, जिसकी तीसरी Love Story चर्चा में है?‌

मणिपुर हिंसा: CBI की 53 मेंबर्स की टीम में 29 महिला पुलिस अफसर, पक्षपात के आरोपों से बचने ये तैयारियां

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी