
भोपाल. 1 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस ने जिस तरह से छिंदवाड़ा में जहरीले सिरप से हुई बच्चों की मौतों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया वह हटकर था। जहां नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एक डमी बेवी को सीने से चिपकाए पहुंचे थे। तो वहीं एक महिला विधायक ने राक्षस का रूप धारण किया हुआ था। आइए जानते हैं कौन हैं लेडी विधायक जो राक्षस का रूप धरकर विधानसभा पहुंची थीं।
दरअसल, डॉ. मोहन यादव सरकार का विरोध करने के लिए राक्षस का रूप धरकर विधानसभा पहुंची यह महिला विधायक सेना महेश पटेल हैं। जो मध्य प्रदेश कांग्रेस की एक सीनयर राजनीतिज्ञ हैं। वह वर्तमान में अलीराजपुर जिले के अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए आरक्षित जोबट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। सेना पटेल ने उन्होंने कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हुए 2023 का मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव जीता है।
कांग्रेस ने जिस तरह से छिंदवाड़ा में जहरीले सिरप से हुई बच्चों की मौतों को लेकर विरोध किया, वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। डमी बेवी से लेकर राक्षस अवतार की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। जोबट से विधायक सेना पटेल ने इस दौरान पूतना का रुप बनाया हुआ था। उनके गले में सिरप की शीशियों की माला लटकी हुई थी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा-'मैं पूतना हूं, मैं भाजपा की सरकार हूं, मैं बच्चों को मारने आई हूं। मैं चूहे बनकर बच्चों का काटने आई हूं'।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।