
Dhar Girl Killed: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 12वीं कक्षा की छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शनिवार को उसका शव उमरबन पुलिस चौकी क्षेत्र के एक खेत में मिला। लड़की की उम्र मात्र 17 साल थी।
धार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग ने बताया कि शव मिलने के बाद तुरंत जांच शुरू की गई। शुरुआत में ये मामला सस्पेंस से भरा लग रहा था, लेकिन जब परिजनों और सहपाठियों से पूछताछ हुई तो हकीकत सामने आने लगी।
पुलिस को जानकारी मिली कि मृत छात्रा का एक सहपाठी पिछले कुछ समय से उसे परेशान कर रहा था। जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने हैरान कर देने वाला कबूलनामा किया। उसने बताया कि लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया था, जिससे वह बेहद आहत था।
आरोपी लड़के ने शुक्रवार रात को लड़की को खेत में बुलाया। भरोसे में लेकर जब वह वहां पहुंची, तो उसने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने वहां से फरार होने की कोशिश की, लेकिन फोरेंसिक साक्ष्य और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से मिले सबूत और फोरेंसिक जांच के आधार पर केस को मज़बूत किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
यह घटना न सिर्फ एक हत्या की कहानी है, बल्कि समाज को यह आईना भी दिखाती है कि किशोरों में भावनात्मक असंतुलन और एकतरफा प्यार कैसे भयावह मोड़ ले सकता है। स्कूलों और घरों में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना अब बेहद ज़रूरी हो गया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।