मध्यप्रदेश में विदेशी निवेश को बढ़ावा, CM मोहन यादव ने किया जापानी निवेशकों का स्वागत

Published : Nov 12, 2025, 07:27 PM IST
MP Foreign investments CM Mohan Yadav Japanese company Toppan

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार हर निवेशक को सहयोग देगी। जापानी समूह की टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स कंपनी पीथमपुर में 950 करोड़ रुपये का एफडीआई निवेश कर फिल्म निर्माण इकाई लगाएगी।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की पुण्यधरा पर आने वाले सभी निवेशकों का हृदय से स्वागत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निवेशकों को न केवल अपनी योजनाओं का लाभ देगी, बल्कि उन्हें इकाई या कारखाना स्थापित करने में हरसंभव सहयोग भी प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री बुधवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में निवेशकों को संबोधित कर रहे थे।

टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स कंपनी करेगी 950 करोड़ का निवेश

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (Topan Specialty Films Pvt. Ltd.) के भारतीय और जापानी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट की। यह कंपनी, जो जापानी समूह द्वारा अधिग्रहित है, धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-7 में 950 करोड़ रुपये की लागत से बीओपीपी और सीपीटी फिल्म निर्माण इकाई स्थापित करने की योजना बना रही है। इस इकाई की वार्षिक उत्पादन क्षमता लगभग 71,200 टन होगी। यह निवेश 100% विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) के रूप में किया जाएगा।

निवेश प्रक्रिया पर हुई विस्तृत चर्चा

बैठक में निवेश प्रक्रिया और आगामी औद्योगिक कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर कम्पनी के सीएफओ एवं होल टाइम डायरेक्टर अमित जैन, कमर्शियल हेड रितेश तिरखा, मैनेजिंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिरोशी सुजुकी, जनरल मैनेजर तासुकु सेना, सेक्टर स्टाफ तोमोहिरो कोमा और टेक्निकल एडवाइजर तोशीयुकी माकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश में पहला निवेश, उद्योग विस्तार की नई दिशा

कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश में यह उनका पहला निवेश होगा। कंपनी प्रदेश सरकार की निवेश प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों का अधिकतम उपयोग करना चाहती है। उन्होंने बताया कि टोपान समूह की स्थापना 1988 में एक भारतीय कंपनी के रूप में हुई थी, जिसे बाद में जापानी समूह ने अधिग्रहित किया। यह कंपनी पैकेजिंग फिल्म, लेबल फिल्म और ग्राफिक लेमिनेशन फिल्म के निर्माण में विशेषज्ञ है।

समूह का वैश्विक टर्नओवर और विस्तार योजना

टोपान समूह का वैश्विक टर्नओवर करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये (14 बिलियन यूएस डॉलर) है, जबकि भारत में कंपनी का टर्नओवर लगभग 1500 करोड़ रुपये है। वर्तमान में भारत में कंपनी का एकमात्र प्लांट पंजाब में 45 एकड़ भूमि पर स्थित है। अब मध्यप्रदेश में भी कंपनी की इकाई स्थापित की जाएगी, जिसके लिए पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-7 में 14 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने इस स्थान का प्राथमिक अवलोकन भी कर लिया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Flight: भोपाल में फंसी दुल्हन तो दिल्ली में दूल्हा, फिर कैसे हुई शादी?
MP : एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, दुल्हन के लौटने से पहले आंगन में थीं लाशें