
ग्वालियर (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। आदर्श नगर क्षेत्र में एक पिता ने अपनी 20 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। 18 जनवरी को बेटी की शादी होनी थी, लेकिन वह किसी और लड़के से शादी करना चाहती थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता महेश गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका भतीजा राहुल फरार है।
हत्या से पहले तनु नाम की इस लड़की ने एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में उसने बताया कि वह पिछले छह साल से आगरा के एक लड़के से प्यार करती है। घरवालों ने पहले शादी के लिए हामी भरी थी, लेकिन बाद में मना कर दिया। वीडियो में तनु ने कहा कि घरवाले उस पर लगातार किसी और से शादी करने का दबाव बना रहे थे और उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। तनु ने वीडियो में अपनी मौत के लिए घरवालों को जिम्मेदार ठहराया।
यह भी पढ़ें : कमरे में पत्नी के उतरवाए कपड़े फिर... दहेज के लिए हैवान बना पति! सारी हदें पार
तनु के घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। शादी के कार्ड बांटे जा चुके थे और 18 जनवरी को विवाह की तारीख तय थी। इसी बीच, सोमवार रात करीब 8 बजे पिता महेश गुर्जर घर पहुंचे। पिस्टल लेकर सीधे तनु के कमरे में गए और गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य और पड़ोसी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने तनु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के समय महेश का भतीजा राहुल भी मौके पर मौजूद था। गोली चलाने के बाद महेश ने करीब 10 मिनट तक पिस्टल लहराई और माहौल में दहशत फैला दी। पुलिस ने महेश को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन भतीजा राहुल अभी फरार है।
ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह और सीएसपी महाराजपुरा ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामला ऑनर किलिंग का हो सकता है। आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार भतीजे की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें : पति गया था कमाने, ससुर बन गया शैतान! बहु के कमरे में घुसकर गंदी हरकत, फिर…
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।