
मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म दा साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से संवाद करते हुए कहा कि "दा साबरमती" अच्छी पिक्चर बनी है मैं स्वयं देखने जा रहा हूं। प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, विधायक एवं सांसद फिल्म देखने के लिए जाएंगे।
डॉ यादव ने कहा कि यह फिल्म अतीत काल का वह काला अध्याय है जिसमें सच्चाई को दूध का दूध पानी का पानी की तरह दिखाया गया है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को हम टैक्स फ्री भी करने जा रहे हैं ताकि इसको अधिकांश लोग देख सके।
उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है लेकिन वोटो की राजनीति के कारण से इतना गंदा खेल खेलना, यह बहुत खराब बात थी। मैं मानकर चलता हूं तत्कालीन प्रधानमंत्री उस समय मुख्यमंत्री थे उन्होंने बहुत अच्छे से कुशलता के साथ पूरी घटना पर गुजरात की इज्जत बचाई, देश की इज्जत बचाई। ऐसे में उस सत्य को सामने लाने के लिए आज तो दूध का दूध पानी का पानी करना ही चाहिए।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।