
Khandwa Crime Update: खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के कुदाल्दा गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। सनकी पति धर्मेंद्र ने पत्नी मालती की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। घटना रात में हुई, जब पत्नी ने साथ सोने से इनकार किया। वारदात के बाद आरोपी शव के पास बैठा रहा।
मृतका मालती अपने जेठ ताराचंद के निधन के बाद दो दिन पहले मायके से ससुराल आई थी। दुख की इस घड़ी में धर्मेंद्र ने पत्नी से साथ सोने की इच्छा जताई। जब महिला ने परिवार में भीड़भाड़ का हवाला देते हुए इनकार किया, तो आरोपी पति ने गुस्से में आकर गहरी नींद में सो रही पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वार इतने गहरे थे कि महिला मौके पर ही दम तोड़ गई।
घटना के बाद धर्मेंद्र शव के पास बैठा रहा और किसी तरह भागने की कोशिश नहीं की। इस व्यवहार ने पूरे गांव में दहशत और सनसनी फैलाई। आसपास के लोग और परिवार के सदस्य जैसे ही चीख-पुकार सुनकर पहुंचे, उन्होंने खून से लथपथ मालती को देखा, जबकि धर्मेंद्र पास ही बैठा था।
यह भी पढ़ें… बिना बारिश बरसाती पहन पड़ोसी के घर पहुंची महिला, रच डाला अजब कांड, CCTV में कैद हुई हरकत
पंधाना थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी धर्मेंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए शव को खंडवा जिला अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मौत सिर और गर्दन पर गहरे घाव के कारण हुई थी।
धर्मेंद्र और मालती के बीच पहले भी विवाद होते रहे थे। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि पति अपनी हवस पूरी करने के लिए जानलेवा कदम उठाएगा। इस जघन्य वारदात ने पूरे कुदाल्दा गांव को हिला कर रख दिया।
पंधाना पुलिस अब मामले की गहराई से छानबीन कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई और कारण तो नहीं। आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है। परिवार को न्याय दिलाने और आरोपी को सख्त सजा दिलाने की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें… अर्चना तिवारी मिसिंग केस: 14 दिन बाद मां के पास आया फोन, कांस्टेबल संदिग्ध, लोकेशन बनी पहेली
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।