
भोपाल। मध्य प्रदेश का श्रम विभाग ‘नये जोश के साथ-नये युग का प्रारंभ’ कर चुका है। श्रम विभाग अब परंपरागत कार्यशैली और प्रणाली को पीछे छोड़कर मौजूदा तकनीकी और तौर-तरीके अपनाकर अब मजदूरों को भी ‘STAR वाली जिंदगी’ देने की योजनाओं में जुट गया है।
श्रम विभाग की यह पहल इंडस्ट्रीज और श्रमिकों के हित में एक क्रांतिकारी पहल है। इसमें इंडस्ट्रीज में उत्पादनों, सेवाओं और उनके यहां काम करने वाले श्रमिकों के लिए लागू कल्याणकारी योजनाओं का मूल्यांकन करते हुए ‘श्रम स्टार रेटिंग’ दी जाएगी। इसका प्रयोग वे अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने यानी प्रचार-प्रसार में कर सकेंगे। इससे तीन लाभ होंगे। इंडस्ट्रीज की वैल्यु बढ़ेगी, उपभोक्ताओं को अच्छा प्रोडक्ट या सेवा मिलेगी और सबसे बड़ी बात; काम करने वाले श्रमिकों को भी वेतन और सुविधाओं का लाभ होगा। यह ठीक वैसी व्यवस्था है, जैसी होटलों और अन्य प्रतिष्ठानों में’ स्टार’ के लिए होती है। इस प्रणाली के तहत कारखानों, दुकान एवं स्थापना के अंतर्गत https://sambal.mp.gov.in पर स्टार रेटिंग के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
श्रम विभाग ने SHREE पहल के तहत एक और बड़ी पहल की है। SHREE पहल का उद्देश्य विभिन्न सरकारी निकायों के संसाधनों का उपयोग करके मध्य प्रदेश में श्रमिकों की स्थिति को बेहतर बनाना है। स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यम और कार्यस्थल के वातावरण में सुधार पर ध्यान केंद्रित करके, SHREE का उद्देश्य मानव संसाधन का कायाकल्प और सशक्तीकरण करना है, जिससे सामाजिक-आर्थिक विकास हो सके।
श्रम विभाग एक सिंगल विंडो सॉफ्टवेयर पर भी काम कर रहा है। इसके जरिये एक ही जगह पर लोगों को शिकायत-सुझाव और अन्य जानकारियां सहज-सरल तरीके से उपलब्ध हो सकेंगी।
श्रम विभाग मजदूरों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने AI और प्रॉपर शूटिंग के जरिये रील्स और वीडियो भी बनवा रहा है। सरल और सहज भाषा में बनी यह प्रचार सामग्री मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल (MPBOCW) के सोशल मीडिया पेज पर पब्लिश की जा रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।