
अक्कर विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. विजय शाह ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है कि जनता उनको लेकर अब सवाल खड़े करने लगी है। इस बार तो शाह ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को खुले तौर पर धमकी दी है। उनके इस कमेंट्स लाड़ली बहनों को अब डर बैठ गया है कि उनको अगले महीने की किश्त मिलेगी या नहीं, क्या मंत्रीजी की नाराजगी से उनका नाम तो लिस्ट ने नहीं कट जाएगा।
दरअसल, मंत्री डॉ. विजय शाह शनिवार को रतलाम में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा-सरकार अगर करोड़ों रुपए दे रही है, तो लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए और जो नहीं आएंगी, उनकी जांच पेंडिंग कर दी जाएगी। अब मंत्री के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने सरकार और मंत्री पर जमकर हमला बोला है।
मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से जिले में लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं की संख्या पूछी तो अफसर ने कहा-जिले की करीब ढाई लाख लाड़ली बहनें हैं, जिन्हें पैसा मिलता है। इस पर शाह ने कहा-अब तो मुख्यमंत्री को दो साल हो गए हैं, अब तो सम्मान करना चाहिए। सरकार उनको 1500 रुपए दे रही है तो एक धन्यावाद तो बनता है। इसके बाद मंत्री आगे कहा कि -जिन बहनों को बढ़े हुए 250 रुपए मिल रहे हैं उनकी जांच की जाएगी, वह आधार से लिंक हैं या नहीं, अगर नहीं हैं तो उनका पैसा पैडिंग कर दिया जाएगा।
बता दें कि यह मंत्री विजय शाह वही हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था। शाह के भाषण के वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया। देश भर में बवाल मचने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा-कर्नल सोफिया कुरैशी मेरी सगी बहन से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। मेरे मन में कुछ नहीं था; अगर उत्साह में कुछ निकल गया और किसी को ठेस पहुंची, तो मैं तहे दिल से माफी मांगना चाहूंगा। एक बार नहीं, मैं दस बार माफी मांगता हूं।"
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।