
Vijay Shah FIR: मध्य प्रदेश के जनजातीय मामलों के मंत्री कुंवर विजय शाह की सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने देशभर में हंगामा मचा दिया है। ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लेने वाली कर्नल कुरैशी को लेकर शाह ने ऐसा बयान दिया जिसे हाईकोर्ट ने "कैंसरकारी और खतरनाक" तक कह डाला।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने बुधवार को पुलिस को निर्देश दिया कि शाम 6 बजे तक FIR दर्ज कर कोर्ट में अनुपालन रिपोर्ट पेश करें। इसके बाद इंदौर के महू थाना क्षेत्र के मानपुर थाने में कुंवर विजय शाह के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
कर्नल कुरैशी भारतीय सेना की प्रतिष्ठित महिला अधिकारी हैं। उन्होंने हाल ही में विदेश सचिव विक्रम मिस्री और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग की थी। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को नष्ट किया था।
विजय शाह ने एक जनसभा में कहा: “जब पाकिस्तान ने हमारी बहनों का सिंदूर छीना, तो हमने उनकी बहन को भेजा – देश को नंगा करने के लिए।" उन्होंने इशारों-इशारों में कर्नल कुरैशी को “पाकिस्तानी समुदाय” की बताते हुए आतंकवाद से जोड़ दिया, जिससे विवाद और गहरा गया।
विजय शाह ने एक वीडियो संदेश में कहा: "मैं अपने बयान से शर्मिंदा हूं और दिल से माफी मांगता हूं।" हालांकि कांग्रेस इस माफी से संतुष्ट नहीं हुई और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर इंदौर में प्रदर्शन किया।
शाह के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। FIR में उनकी टिप्पणी को समाज में वैमनस्य फैलाने और सेना की छवि खराब करने वाला बताया गया है।
कर्नल सोफिया ने पीएचडी और शिक्षण करियर छोड़कर सेना जॉइन की थी। 2016 में उन्होंने 'फोर्स 18' नामक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारत की पहली महिला सैन्य कमांडर के तौर पर भाग लिया। वे 18 देशों के प्रतिनिधियों में अकेली महिला कमांडर थीं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।