MP Weather Today: बादल, बिजली और बवंडर! 27 जिलों पर मंडरा रहा है खतरा, जानिए क्यों बदल रहा है मौसम?

Published : May 15, 2025, 08:43 AM IST
Rainfall in Madhya Pradesh

सार

मध्य प्रदेश के आसमान में फिर मंडरा रहा खतरा! 27 जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी, लेकिन 20 मई के बाद लौटेगी झुलसाती गर्मी... क्या ये महज मौसम की चाल है या कुछ और? पूरी रिपोर्ट पढ़ें! 

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। गुरुवार से प्रदेश के 27 जिलों में तेज आंधी और बारिश का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने 18 मई तक अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 20 मई से गर्मी की वापसी की संभावना है।

बुधवार को कई जिलों में बारिश-आंधी, भोपाल में तेज हवाओं के साथ बरसे बादल

भोपाल समेत कई जिलों में बुधवार को तेज हवा और झमाझम बारिश देखने को मिली। नर्मदापुरम, उज्जैन, रायसेन, मंदसौर और नीमच में भी बारिश हुई। वहीं सीहोर, बड़वानी, रतलाम, खरगोन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और डिंडौरी में आंधी का असर रहा।

आज इन जिलों में बारिश और तूफान का अलर्ट

गुरुवार यानी 15 मई को इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मुरैना, भिंड, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर और उमरिया जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है।

खजुराहो में सबसे अधिक गर्मी, पचमढ़ी सबसे ठंडा

छतरपुर के खजुराहो में तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नौगांव में 42.5 डिग्री, टीकमगढ़ में 42 डिग्री और सतना में 41.8 डिग्री तापमान रहा। वहीं पचमढ़ी में सबसे कम 32.6 डिग्री दर्ज हुआ, जो प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन है।

मौसम में बदलाव की वजह: गुजरात से उठा चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, गुजरात के ऊपर सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। इसका असर आगामी 4 दिनों तक बना रहेगा।

4 दिन की मौसम भविष्यवाणी – कहां कैसा रहेगा मौसम?

  • 15 मई: तेज आंधी और बारिश – इंदौर, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, देवास, खंडवा समेत 27 जिले प्रभावित।
  • 16 मई: भोपाल, ग्वालियर, दतिया, राजगढ़, जबलपुर सहित 30+ जिलों में हल्की बारिश की संभावना।
  • 17 मई: ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, मंदसौर, आगर-मालवा सहित 40+ जिलों में आंधी-बारिश का व्यापक असर।
  • 18 मई: भोपाल, विदिशा, बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम समेत कई जिलों में फिर तेज आंधी और वर्षा।

20 मई के बाद बढ़ेगी लू और गर्मी, फिर से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग ने चेताया है कि 20 मई के बाद गर्म हवाओं का दौर शुरू हो सकता है, जिससे तापमान में भारी बढ़ोतरी की संभावना है। हालांकि मई के अंत में फिर एक बार मौसम पलटी मार सकता है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील