IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, 2025 में मध्यप्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है। जबलपुर, शहडोल, भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में 150% तक बारिश हो सकती है। जानिए किस जिले में कितनी बारिश का अनुमान।
MP Weather Alert 2025: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मध्यप्रदेश के लिए 2025 के मानसून सीजन का पूर्वानुमान जारी किया है। इस साल राज्य में सामान्य से अधिक यानी 104-106% बारिश की उम्मीद जताई गई है। कई जिलों में 150% तक बारिश होने की संभावना है।
27
जबलपुर और शहडोल होंगे सबसे ज्यादा भीगने वाले संभाग
IMD की रिपोर्ट के अनुसार जबलपुर और शहडोल संभागों में इस बार सामान्य से 160% तक बारिश हो सकती है। मंडला, डिंडोरी, उमरिया और कटनी जैसे जिलों में जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है।
37
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में भी टूट सकता है रिकॉर्ड
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, शाजापुर, रतलाम और बड़वानी जैसे जिलों में भी 100% से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है। यहां का कोटा भी इस बार फुल होने की संभावना है।
2024 में भी MP के 44 जिलों में कोटे से ज्यादा हुई थी बारिश
पिछले साल भी भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर सहित 44 जिलों में कोटे से अधिक बारिश दर्ज की गई थी। इसके चलते सोयाबीन और गेहूं की पैदावार में बढ़ोतरी हुई थी। IMD का अनुमान सही बैठता है तो यह लगातार 7वां साल होगा जब सामान्य से अधिक बारिश होगी।
67
2017 सबसे सूखा साल, 2019 सबसे बारिश वाला
पिछले 10 वर्षों के आंकड़ों के अनुसार, 2017 में सिर्फ 29.9 इंच बारिश हुई थी, जो औसत से काफी कम है। वहीं 2019 में रिकॉर्ड 53 इंच बारिश दर्ज की गई थी। साल 2024 में भी 44.1 इंच बारिश हुई जो औसत से काफी ऊपर है।
77
मई में जारी होगा मानसून का अगला अपडेट
IMD के अनुसार, मई के आखिरी हफ्ते में एक और अपडेट जारी होगा जिससे मानसून की और स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी। तब तक किसान और आम जनता को तैयार रहने की सलाह दी गई है। अच्छी बारिश किसानों के लिए वरदान साबित होगी।