
Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्रों के लिए खुशखबरी दी है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने मेधावी छात्रों को लैपटॉप के लिए दी जाने वाली राशि 25000 रुपए देने का ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते हैं हम राज्य के स्टूडेंट्स को यह पैसा कब और कैसे मिलेगा…कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन…
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि कल 4 जुलाई को हम प्रदेश में 12वीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 94,234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए प्रत्येक विद्यार्थी ₹25 हजार की प्रोत्साहन राशि देंगे। सीएम ने अभी हम आपके लिए किताब-कापी का पैसा तो दे ही रहे हैं, लेकिन अब आने वाले समय में हम बच्चों के लिए ड्रेस का पैसा भी उनके खाते में डालेंगे।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा-यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के विकसित भारत की ध्येय प्राप्ति के लिए युवा फौज तैयार करना हमारा संकल्प है। सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं!
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार हर साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को स्कूटी देती है। वहीं 75 फीसदी से अधिक नंबर लाने वाले छाथों को लैपटॉप दिया जाता है। लैपटॉप की राशि 25 हजार छात्रों या उनके अभिवावक के खाते में डाली जाती हं। इसके अलावा कक्षा 6वीं से 9वीं तक के छात्रों को साइकिल दी जाती है।
छात्रों के लिए फ्री लैपटॉप मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत दिया जाता है। इसका लाभ लेने के लिए सबसे पहले छात्र अपने राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर आने के बाद “Free Laptop Yojana 2025” वाले विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा इसमें नाम, पता एवं शिक्षा की सभी जानकारी सहित दर्ज करनी होगी। इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। फिर सरकार आपके खाते में लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए ट्रांसफर करेगी। इस योजना का लाभ हर साल बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आऩे के बाद मिलता है।
बता दें कि सरकार ने 2025 में छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए 'फ्री लैपटॉप योजना' (Free Laptop Yojana 2025) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत, जिन छात्रों ने 12वीं में 75% या उससे ज़्यादा अंक हासिल किए हैं, उन्हें लैपटॉप, टैबलेट या फिर आर्थिक सहायता दी जा सकती है।
योजना का लाभ लेने वाले छात्रा या छात्राएं योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद यहां पर दी गई“लाभार्थी सूची” वाले लिंक पर क्लिक करना है। अब आपको अपना नाम, स्कूल का नाम, जिला, ब्लॉक और स्कूल का नाम भरना है। सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद फ्री लैपटॉप योजना की लिस्ट खुल जाएगी, यहां आप अपना नाम देख सकते हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।