
MP Bride Found Hanging: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चार महीने पहले शादी के बंधन में बंधी 24 वर्षीय LLB छात्रा सुधा रघुवंशी का शव फंदे से लटका मिला। यह घटना अखाई टप्पा गांव की है। मृतका के मायकेवालों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही सुधा को पति और ससुराल वाले मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रहे थे। यह मामला उत्तर प्रदेश के निक्की हत्याकांड के बाद एक और सनसनीखेज केस बनकर सामने आया है, जिसने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या यह दहेज हत्या है या अवसाद की वजह से आत्महत्या?
मृतका सुधा रघुवंशी के नाना बुंदेल सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि सुधा का पति संजय रघुवंशी नशे का आदी था। दोनों के बीच आए दिन विवाद होते थे। परिवार का आरोप है कि ससुरालवालों ने सुधा को पढ़ाई से भी रोक दिया था और उसे कभी भी पति के साथ अकेले समय नहीं बिताने दिया गया। नाना के अनुसार यहां तक कि रात में पति-पत्नी के बीच सास आकर सोती थी। शादी के महज चार महीने बाद सुधा की मौत ने रिश्तों की सच्चाई पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें… शिवपुरी में रिटायर्ड DSP को बेटे संग मिलकर पत्नी ने पीटा, वीडियाे वायरल...सामने आई ये वजह
पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, सुधा रात 12 बजे तक किसी से फोन पर बात कर रही थी। इसी को लेकर उसका पति संजय से विवाद हुआ। संजय ने पुलिस को बताया कि सुधा अक्सर उस पर झूठे आरोप लगाती थी और उनके रिश्ते में तनाव बढ़ गया था। इसके अलावा सुधा पर चोरी का आरोप और घर के तनाव ने उसके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया या फिर यह किसी षड्यंत्र का हिस्सा था-यह सवाल अब जांच का विषय है।
घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या या आत्महत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि सुधा की मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए सभी गवाहों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, इस केस ने समाज में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा और मानसिक उत्पीड़न के मुद्दे को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।
यह भी पढ़ें… गर्म चाकू से नवविवाहिता को दागा, सिर पर कट्टा अड़ाकर बोला-मेरी जिंदगी में क्यों आई?
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।