MP News: मध्यप्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, सीधी एवं सिंगरौली जिले में पकड़े गए अवैध खनन में लगे वाहन

मध्यप्रदेश में अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश के कई जिलों में खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है।

मध्यप्रदेश में अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश के कई जिलों में खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। शहडोल में एएसआई की हत्या करने वाले रेत माफिया व ट्रैक्टर चालक के अवैध मकान पर प्रशासन का बुल्डोजर चला है। जिला प्रशानस एवं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में रेत माफिया सुरेंद्र सिंह, सहित राज रावत कोल के अवैध निर्माण पर बुलोडजर चलाकर जमीदोज किया गया है। तो वहीं सीधी एवं सिंगरौली जिले में अवैध उत्खनन में लगे वाहनों पर राजस्व विभाग, खनन विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की है।

लाखों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर

Latest Videos

एएसआई की हत्या के के मुख्य आरोपी विजय रावत का अवैध निर्माण ग्राम जमोड़ी तहसील जयसिंह नगर 60×40 वर्गफिट अनुमानित मूल्य चार लाख को ध्वस्त किया गया है, जबकि दूसरे आरोपी सुरेन्द्र सिंह पिता शीतला प्रसाद निवासी ग्राम जमोड़ी का अवैध निर्माण मकान 100×85 वर्गफीट अनुमानित कीमत दस लाख पचास हजार, एक अन्य अवैध निर्माण मकान ग्राम जमोड़ी 20×120 वर्गफीट अनुमानित कीमत चार लाख साठ हज़ार रुपये एवं अहाता जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख पचास हजार रूपये, कुल सोलह लाख साठ हजार रुपये की संपत्ति को ध्वस्त किया गया है।

राजस्व विभाग ने अब तक 2 प्रोकलेन मशीन और कई वाहन किए जब्त

इसके साथ ही राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई में अब तक दो प्रोकलेन मशीन और ग्यारह वाहन मौके से जब्त किए गए हैं। खनिज विकास निगम द्वारा संचालित खदानों के कॉन्ट्रेकटर के तीन ट्रक और दो प्रोकलेन मशीन भी कार्यवाही में पकडे गए हैं।

सीधी जिले में अवैध खनन से जुड़े वाहनों पर कार्यवाही

सीधी जिले की चुरहट तहसील में भी राजस्व एवं पुलिस विभाग ने अवैध रेत खनन में लगे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चौकी पिपरांव एवं चौकी मोहनिया पर 4 एवं 5 मई को चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कई ऐसे वाहनों को जब्त किया है जिनका प्रयोग अवैध खनन या उसके परिवहन के लिए किया जा रहा था। राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जिन वाहनों को पकड़ा गया है उनमें वाहन क्रमांक - UP 64 BT1904, MP 17ZG8002, MP 19 HA 4051, MP 19 ZF 5481, MP 19 HA 6774, MP -17HH4767, MP-17 HH 4679, MP-18 H 5433, MP-17 ZB 5558 शामिल हैं।

सिंगरौली में अवैध परिवहन एवं उत्खनन पर सख्त कार्यवाही

जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन में लिप्त वाहनों एवं मशीनों को जब्त किया है। टीम द्वारा 3 ट्रैक्टर, 01 डम्फर एवं 01 जेसीबी मशीन और 1 लाख 30 हजार रुपए कीमत की लगभग 130 घन मीटर रेत जब्त की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result