शहडोल में इंस्पेक्टर के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर की हत्या, पुलिस ने माफिया के घर चलाया बुलडोजर

Published : May 05, 2024, 07:14 PM ISTUpdated : May 05, 2024, 07:22 PM IST
SI murdered by mining mafia in Shahdol

सार

मध्य प्रदेश के शहडोल में रेत माफिया ने ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एएसआई को कुचल कर हत्या कर दी। अब इस मामले में प्रदेश की पुलिस और सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। आरोपी के अवैध निर्माण घर को पर बोल्डोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया गया।

शहडोल. मध्य प्रदेश से आए दिन खनन माफियों की दबंगाई सामने आती रहती है। लेकिन इस बार तो बदमाशों की आतंक सिर चढ़कर बोला है। उन्होंने एक पुलिसवाले को ही मौत के घाट उतार दिया। शहडोल में रेत माफिया ने ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एएसआई को कुचल कर हत्या कर दी। अब इस मामले में प्रदेश की पुलिस और सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। आरोपी के अवैध निर्माण घर को पर बोल्डोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया गया।

जब एएसआई पर चढ़ा दी ट्रैक्टर-ट्रॉली

दरअसल, यह पूरा मामला शहडोल जिल के ब्यौहारी थाना इलाके का है। जहां बड़ौली गांव के पास शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एएसआई महेंद्र बागरी को कुचल दिया। पुलिसवाले की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी दो आरक्षकों के साथ शनिवार रात 1 बजे अपराधी को पकड़ने बड़ौली गांव गए थे। लेकिन यहां उनकी हत्या हो गई।

सीएम मोहन यादव के आदेश के बाद माफिया के घर पर चला बुलडोजर

वहीं घटना के तुरंत बाद एमपी की मोहन यादव सरकार ने जिला प्रशासन और पुलिस को तुरंत एक्शन लेने ने के आदेश दिए।साथ ही आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद सीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में रेत माफिया सुरेंद्र सिह सहित ट्रेक्टर चालक राज रावत कोल के अवैध निर्माण पर  बुलडोजर चलाकर मकान को जमींदोज कर दिया है।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert