वोटिंग से दो दिन पहले दिग्विजय सिंह की आंखों में आए आंसू, हाथ जोड़कर कर दिया बड़ा ऐलान

7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर मतदान होगा। वोटिंग को दिन बचे हुए हैं, इसलिए सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार में जुटी हैं। बता दें कि इसी चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीट पर भी वोट डाली जाएंगी।

राजगढ़ ( मध्य प्रदेश). 7 मई यानि मंगलवार को लोकसभा चुनाव की तीसरे चरण की वोटिंग होनी है। चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां धुआंधार प्रचार कर रही हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट भी हॉट सीट बनी हुई है, क्यों कि यहां से एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह मैदान में हैं। उनका यहां से मुकाबला बीजेपी के वर्तमान सांसद रोडमल नागर से है। माना जा रहा कि यह मुकाबला काफी कड़ा है। अभी यह हालात हैं कि कोई नहीं कह सकता है कि किसकी जीत होगी।

यह मेरी जिंदगी का आखिरी चुनाव: दिग्विजय सिंह

Latest Videos

राजगढ़ से ताल ठोक रहे ताल ठोक रहे दिग्विजय सिंह ने रविवार को एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा-इस बार का चुनाव उनकी जिंदगी का आखिरी चुनाव है, यानि इसके बाद वह कोई चुनाव नहीं लड़ेंगी। इसलिए राजगढ़ की जनता से अपील करता हूं कि वह मुझे उनकी सेवा करना का लास्ट मौका दें। मैं आपके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार पर भी तगड़ा हमला किया।

पिता की इमोशनल कहानी दिग्विजय सिंह ने सुनाई

दिग्विजय सिंह ट्वीट करते हुए एक्स पर लिखा-मैं जब मेरे पिता जी के देहांत के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री ले कर राघोगढ़ आ कर रहने लगा, तब मुझे राघोगढ़ के बुजुर्ग नगर सेठ श्री कस्तूरचंद जी कठारी मिलने आए। तब उन्होंने मुझे एक सीख दी। वह यह थी। उन्होंने कहा “राजा साहब हर व्यक्ति के जीवन का लक्ष्य हिंदी की १२ खड़ी के अनुसार होता है। ‘क’ से कमाओ- इतना कमाओ कि आपके परिवार को कमा कर ‘ख’ से खिला सके। ‘ग’ से गहना - जो बचत हो उससे गहना बनाओ। ‘घ’ से घर - गहना ख़रीद कर बचत से घर बनाओ। ‘ङ’ से नाम- घर बनाने के बाद अगर बचत हो तो नाम कमाओ।

मैं खुद आकलन नहीं कर सकता...

उन्होंने कहा आप भाग्यशाली हो आपको खाने की कमी नहीं गहनों की कमी घर की कमी नहीं बस अब ‘आप नाम कमाओ’। मैंने अपने ५० वर्षों के राजनैतिक जीवन में बस यही करने का प्रयास किया है। उसमें मैं कितना सफल हुआ इसका आँकलन मैं स्वयं नहीं कर सकता केवल आम लोग ही कर सकते हैं। यह मेरे जीवन का आख़री चुनाव है और आप यह तय करेंगे कि मैं इसमें कितना सफल हुआ।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Dausa News: उज्जैन से आ रहे लोगों पर टूटा कोहरे का कहर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भयंकर बस हादसा
Mahakumbh 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया, यात्रियों का है फायदा
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर लगे मोदी-मोदी के नारे । Arvind Kejriwal । Balaji Rajasthan