भोपाल में सबसे बड़ा एक्शन: 110 दुकानों पर चला बुलडोजर, जानें क्या है वजह?

Published : Feb 09, 2025, 12:13 PM IST
Action on encroachment in Bhopal

सार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सुभाष नगर मार्केट में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 110 दुकानों पर चला बुलडोजर, 1000 पुलिसकर्मी तैनात। जाने इस कार्रवाई के पीछे क्या वजह है?

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को प्रशासन ने सुभाष नगर मार्केट में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू किया। विरोध के मद्देनजर बड़े पैमाने पर फोर्स लेकर पहुंचे प्रशासन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। ब्रिज निर्माण के लिए 110 दुकानों को हटाया जा रहा है, जिसमें प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच बुलडोजर चलवाया।

सख्त सुरक्षा के बीच बुलडोजर कार्रवाई 

इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। करीब 1000 पुलिसकर्मी, 8 एसडीएम और स्थानीय प्रशासन की कई टीमें मौके पर मौजूद रहीं। प्रशासन ने लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी, जिससे कोई भी व्यक्ति कार्रवाई स्थल तक न पहुंच सके। यहां तक कि मीडिया को भी कवरेज की इजाजत नहीं दी गई, जिससे पत्रकारों को घटनास्थल से दूर ही रोक दिया गया।

ये भी पढ़ें…महाकुंभ स्नान से पहले मातम: सतना में ट्रक- SUV की भीषण टक्कर, 3 की मौत, 10 घायल

 

दुकानदारों को पहले ही दी गई थी चेतावनी

गौरतलब है कि इस समय सुभाष नगर ब्रिज की तीसरी लेन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को कम करने की कवायद बताया जा रहा है। प्रशासन ने दुकानदारों को पहले से नोटिस जारी किया था और शनिवार तक का समय दिया गया था कि वे अपने प्रतिष्ठान खाली कर लें। तय समयसीमा खत्म होने के बाद रविवार सुबह प्रशासन ने बुलडोजर चलवाना शुरू कर दिया। प्रशासन के अनुसार ये सारी दुकाने अवैध रूप से निर्मित की गई हैं। 

भोपाल में अब तक की सबसे बड़ी अतिक्रमण कार्रवाई 

राजधानी भोपाल में अतिक्रमण को लेकर अब तक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। इस कार्रवाई को भोपाल में अब तक का सबसे बड़ा अतिक्रमण हटाने का अभियान माना जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि इस क्षेत्र में जल्द ही ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा, जिससे शहर के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

 

ये भी पढ़ें… MP Crime News: जुए में पत्नी को हारा पति, विरोध करने पर दी खौफनाक सजा!

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं