स्कूल बैग में कट्टा लेकर पहुंचा 8वीं का छात्र, जानें आगे फिर क्या हुआ?

Published : Feb 09, 2025, 01:08 PM ISTUpdated : Feb 11, 2025, 11:21 AM IST
Chhatarpur Desi Gun Eighth Student

सार

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक सरकारी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र के बैग से देशी कट्टा मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

MP Crime News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र के बैग से देशी कट्टा बरामद होने से हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हाल ही में धमोरा स्कूल में एक छात्र द्वारा प्रिंसिपल की हत्या की घटना के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है, जिससे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कैसे हुआ खुलासा? 

स्कूल प्रशासन ने बताया कि छात्र के असामान्य व्यवहार को देखकर संदेह हुआ। जब शिक्षकों ने उसकी तलाशी ली, तो बैग में देशी कट्टा मिला। प्रिंसिपल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसने मौके पर पहुंचकर छात्र को हिरासत में लिया और हथियार को जब्त कर लिया।

धमोरा कांड के बाद भी नहीं सुधरे हालात 

कुछ दिन पहले ही छतरपुर जिले के धमोरा स्कूल में एक छात्र ने प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद प्रशासन ने स्कूलों की सुरक्षा बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन इस नए मामले ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है।

 

ये भी पढ़ें…"तू थोड़ा और जलील कर..." दिलजले आशिक ने शहर में लगाए लड़की के नाम गजब के पोस्टर

 

छतरपुर पुलिस कर रही आरोपी छात्र से पूछताछ

छात्र से पूछताछ की जा रही है कि उसने हथियार कहां से हासिल किया और इसका क्या उद्देश्य था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं छात्र किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना तो नहीं बना रहा था।

छतरपुर के स्कूलों की सुरक्षा पर उठे सवाल 

लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से स्कूलों में बढ़ते अपराध पर चिंता गहरा गई है। पुलिस और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और स्कूलों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे। अभिभावकों और शिक्षकों को भी बच्चों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

 

ये भी पढ़ें…भोपाल में सबसे बड़ा एक्शन: 110 दुकानों पर चला बुलडोजर, जानें क्या है वजह?

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी