'भोपाल में आईटी हब और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर जोर': CM यादव लंदन में

Published : Nov 28, 2024, 06:15 PM IST
Mohan-Yadav-had-discussion-about-IT-hub-in-Bhopal-and-international-air-connectivity-in-London

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लंदन में फ्रेन्ड्स ऑफ एम.पी. के साथ भोपाल में IT हब और अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने के प्रस्ताव पर चर्चा की। सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया।

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदेश प्रवास के दौरान लंदन में अपनी यात्रा के अंतिम दिन फ्रेन्ड्स ऑफ एम.पी चैप्टर के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया और समूह सदस्यों से भेंट कर उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के समक्ष भोपाल में आईटी हब बनाने और अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा प्रारंभ करने का प्रस्ताव रखा गया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मुलाकात में भोपाल के विकास और एयर कनेक्टिविटी को लेकर काम कर रही संस्था एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट (एएफबीडी) ग्रुप के फाउंडर आबिद फारूकी ने भोपाल में आईटी कंपनी स्टार्ट-अप को लेकर अपना प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि भोपाल में आई-टी सेक्टर में रोज़गार, स्किल एंड एडवांस डेवलपमेंट ट्रेनिंग के साथ फ्रेश इंजीनियर ग्रेजुएट्स को कैंपस प्लेसमेंट मुहैया कराएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आश्वस्त किया कि इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किया जाएगा। श्री आबिद फारूकी ने बताया कि लम्बे समय से भोपाल से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की मांग है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि भोपाल से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। भोपाल शहर को जल्दी ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की सौगात मिलेगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी