मध्य प्रदेश के अस्पताल में बंधक बना मरीज! वीडियो में फूट-फूटकर रोया, बोला...

Published : Mar 09, 2025, 10:55 AM IST
MP News ratlam hospital patient hostage case viral video icu controversy

सार

Ratlam hospital patient hostage case: रतलाम में अस्पताल पर मरीज को बंधक बनाने का आरोप! बकाया बिल न चुकाने पर कैद किया, मिलने भी नहीं दिया। मरीज भागा, अस्पताल ने आरोप नकारे, FIR दर्ज!

MP Viral Video: क्या कोई अस्पताल इलाज के नाम पर मरीज को बंधक बना सकता है? रतलाम जिले से ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। 27 वर्षीय मरीज बंटी निनामा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहा है। मरीज का दावा है कि बकाया बिल न चुकाने की वजह से उसे अस्पताल में कैद कर लिया गया और उसके परिवार को मिलने तक नहीं दिया गया। किसी तरह वह अस्पताल से भागने में सफल हुआ और बाहर आकर अस्पताल की सच्चाई सबको बता दी।

अस्पताल में बंधक बनाकर किया गया टॉर्चर?

मरीज बंटी निनामा का कहना है कि जब उसे भर्ती कराया गया, तो अस्पताल प्रशासन ने उसकी पत्नी से कहा कि उसकी हालत गंभीर है और उसे महंगी दवाओं की जरूरत है। लेकिन जब उसने अपने परिवार से मिलने की गुजारिश की, तो उसे बिस्तर से बांध दिया गया और परिजनों से बात करने तक नहीं दिया गया।

 

"मैंने स्टाफ से कहा कि मुझे परिवार से मिलने दो, लेकिन उन्होंने मुझे बांध दिया। जब कोई रास्ता नहीं बचा, तो मैं किसी तरह वहां से भाग निकला और बाहर आकर सबको बताया," – बंटी निनामा।

अस्पताल ने किया पलटवार, मरीज पर ही लगाए आरोप!

वहीं, इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रशासन ने सफाई देते हुए सभी आरोपों को खारिज कर दिया। अस्पताल का कहना है कि बंटी निनामा अस्पताल को बदनाम करने की साजिश कर रहा है।

गुरुवार को जारी बयान में कहा गया कि बंटी को पड़ोसियों से झगड़े में लगी चोटों के कारण पहले सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, बाद में उसे गंभीर हालत में जीडी अस्पताल लाया गया।

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी! ₹5 में बिजली कनेक्शन, और भी कई सौगातें!

अस्पताल से भागकर किया हंगामा, अब दर्ज हुई FIR!

बुधवार को जब निनामा को होश आया, तो उसने स्टाफ से अपने परिवार के बारे में पूछना शुरू किया। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि मरीज ने हंगामा करना शुरू कर दिया, स्टाफ को धमकी दी और हाथापाई तक की कोशिश की।

"मरीज ने ICU स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी और फिर वीडियो बनाकर अस्पताल को बदनाम किया," – अस्पताल प्रबंधन।

अब अस्पताल प्रशासन ने बंटी निनामा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के चलते यह मामला और तूल पकड़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें: रातों-रात खुदाई, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में खजाने की खोज! असीरगढ़ से सनसनीखेज खबर

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert