आदिवासी महिला से शादी की सजा! उपसरपंच पर 10 गांवों की पंचायत का तुगलकी फरमान

Published : Apr 16, 2025, 11:24 AM IST
Upsarpanch love marriage

सार

छिंदवाड़ा में एक उपसरपंच ने प्रेम विवाह किया और समाज ने उसे गुनहगार बना डाला। 10 गांवों की पंचायत ने ₹1.30 लाख का जुर्माना ठोंका। क्या प्यार करने की कीमत इतनी बड़ी होती है?

Chhindwara News: एक प्रेम विवाह ने मध्यप्रदेश के एक उपसरपंच को मुश्किलों में डाल दिया है। आदिवासी युवती से कोर्ट मैरिज करने पर 10 गांवों की पंचायत ने मिलकर ₹1.30 लाख का जुर्माना ठोंक दिया है। मामला सामने आते ही प्रशासन हरकत में आ गया और जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

प्रेम विवाह पर पंचायत की 'सजा', उपसरपंच पर ठोंका जुर्माना

छिंदवाड़ा जिले के हर्रई ब्लॉक के सालढाना गांव के उपसरपंच उरदलाल यादव ने एक आदिवासी युवती पंचवती उईके से कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन यह विवाह इलाके के कुछ परंपरावादी लोगों को नागवार गुजरा। इसके बाद सालढाना समेत आसपास के 10 गांवों के सरपंचों ने एक संयुक्त पंचायत बुलाई और उरदलाल पर समाज की परंपराओं के खिलाफ जाने का आरोप लगाते हुए ₹1.30 लाख का जुर्माना लगा दिया।

एक साल बाद भी बकाया जुर्माना, जनसुनवाई में पहुंची पंचायत

शादी सितंबर 2023 में हुई थी, लेकिन उपसरपंच ने अब तक पंचायत द्वारा तय की गई जुर्माना राशि नहीं चुकाई है। नाराज पंचायत सदस्य बिरजू पिता जहरलाल ने इस मामले को लेकर हाल ही में जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई। पंचायत ने प्रशासन से मांग की है कि उपसरपंच से यह रकम वसूल की जाए।

प्रशासन सख्त, पंचायत फैसले की जांच शुरू

जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, पंचायत द्वारा लगाया गया यह जुर्माना संवैधानिक और कानूनी अधिकारों का उल्लंघन हो सकता है। अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और जरूरत पड़ने पर संबंधित पंचायतों पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

क्या बोले सरपंच और उपसरपंच?

सरपंच पति सुरेंद्र यादव ने मीडिया को बताया कि “10 गांव की पंचायत ने यह फैसला सर्वसम्मति से लिया था। अब तक जुर्माना नहीं चुकाया गया है।” उपसरपंच उरदलाल यादव का कहना है, “मैंने बालिग आदिवासी महिला से उसकी सहमति से कोर्ट मैरिज की है। यह कानूनी विवाह है। मैं किसी सामाजिक दबाव में नहीं आऊंगा और जुर्माना देने की स्थिति में भी नहीं हूं।”

क्या कहते हैं कानून के जानकार?

कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि कोई भी पंचायत या सामाजिक समूह किसी व्यक्ति पर इस तरह का आर्थिक दंड नहीं लगा सकता, खासकर जब विवाह पूरी तरह से कानूनी और सहमति से किया गया हो। ऐसे मामलों में सामाजिक बहिष्कार, जुर्माना या दबाव डालना भारतीय संविधान और मानवाधिकारों का उल्लंघन माना जाता है।

प्रेम पर परंपरा भारी या कानून का पलड़ा भारी?

यह मामला न केवल एक प्रेम विवाह से जुड़ा है, बल्कि यह दर्शाता है कि किस तरह आज भी कुछ क्षेत्रों में पंचायतें अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर निजी मामलों में हस्तक्षेप करती हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस सामाजिक अन्याय के खिलाफ क्या कदम उठाता है और क्या वाकई संविधान के अनुसार न्याय होता है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं