दिग्विजय सिंह की FIR: क्या सच में शरबत जिहाद के पीछे की सच्चाई अब आएगी सामने?

Published : Apr 16, 2025, 08:49 AM IST
Baba Ramdev Congress Leader Digvijaya Singh

सार

‘शरबत जिहाद’ बयान से मचा बवाल! बाबा रामदेव के वायरल वीडियो ने खड़े किए कई सवाल, क्या सच में शरबत के जरिए हो रहा है कुछ बड़ा खेल? दिग्विजय सिंह ने की FIR की मांग, जानिए क्या है पूरा प्रकरण।

Sharbat Jihad: योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मुद्दा है उनका वायरल वीडियो जिसमें उन्होंने "शरबत जिहाद" शब्द का प्रयोग करते हुए एक प्रतिद्वंद्वी शरबत ब्रांड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रामदेव ने दावा किया कि उस कंपनी की आय से मस्जिद और मदरसे बनाए जा रहे हैं। इस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भोपाल के टीटी नगर थाने में बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और FIR की मांग की है।

वायरल वीडियो का क्या है मामला?

यह वीडियो पतंजलि के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया है जिसमें रामदेव पतंजलि के गुलाब शरबत का प्रचार करते नजर आते हैं। वीडियो में उन्होंने कहा: "एक तरफ टॉयलेट क्लीनर जैसे पेय हैं, दूसरी तरफ एक शरबत कंपनी है, जो अपनी कमाई से मदरसे बना रही है... यह उनका धर्म है, लेकिन हमें इससे बचना चाहिए। जैसे लव जिहाद और वोट जिहाद है, वैसे ही शरबत जिहाद भी है।" वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया: "शरबत जिहाद के नाम पर बेचे जा रहे टॉयलेट क्लीनर और कोल्ड ड्रिंक के जहर से अपने बच्चों को बचाइए, पतंजलि के शरबत ही इस्तेमाल करें।"

 

 

MP के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि बाबा रामदेव के इस बयान से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और यह पतंजलि उत्पादों के प्रचार के लिए किया गया था। उन्होंने भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)(A) और 299, साथ ही आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है।

क्या है 'शरबत जिहाद' शब्द की रणनीति?

विशेषज्ञ मानते हैं कि "शरबत जिहाद" जैसे शब्दों का प्रयोग एक खास राजनीतिक और मार्केटिंग रणनीति हो सकता है, जो समाज में धार्मिक ध्रुवीकरण का कारण बन सकता है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले