
Madhya Pradesh Players Medals: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील में आयोजित देश के पहले 'खेलो इंडिया जल-खेल महोत्सव' के पहले दिन मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा तीन मैडल जीतने पर जबरदस्त तरीके से अपनी खुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कयाकिंग-केनोइंग की अलग-अलग कैटेगिरी में रजत पदक जीतने वाले कृष्ण जाट, कांस्य पदक जीतने वाले मयंक और मासूमा यादव को बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तीन दिवसीय महोत्सव की आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जतायालकि प्रदेश के खिलाड़ी जल-खेल महोत्सव में पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाएंगे।
ये भी पढ़ें- Indore-Ujjain Metro : सिर्फ 45 मिनट में सफर, जानिए कितनी होगी लागत और स्टेशन
इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कजाकिस्तान में जारी 16वीं एशियाई शूटिंग शॉटगन चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने पर विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मानसी रघुवंशी और ज्योरादित्य सिंह ने वैश्विक मंच पर देश और प्रदेश को गर्व महसूस करवाया है।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर काफी कुछ होगा खास, जनता तक उपलब्धियां पहुंचाएगी सरकार
एशियाई शूटिंग शॉटगन चैंपियनशिप के अंतर्गत जूनियर महिला वर्ग में मानसी रघुवंशी ने स्वर्ण पदक और ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया ने जूनियर पुरुष वर्ग में कांस्य पदक जीते। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि कठिन परिश्रम, अटूट समर्पण और एकनिष्ठ ध्येय के पर्याय प्रदेश के खिलाड़ियों की यह उपलब्धि असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।